मोटापा काफी बड़ी समस्या माना जाता है जो गई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.
वजन कम करना एक लंबी और धीमी प्रोसेस है जिसके कारण लोग बीच में ही हार मान जाते हैं.
Credi: Instagram
Nypost के मुताबिक, एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना 159 किलो वजन कम किया है.
Credi: Instagram
जर्मनी के रहने वाले इस शख्स का नाम माइकल मेहलर (Michael Mehler) है जो 38 साल के हैं. उन्होंने तीन साल में अपना 159 किलो से अधिक वजन घटाया.
Credi: Instagram
माइकल का वजन इतना अधिक बढ़ गया था कि वह 3 फीट भी नहीं चल पाते थे. उन्हें 10 XL साइज की शर्ट और 74 इंच की कमर वाली जींस या पैंट आती थी. लेकिन अब माइकल बेहद फिट हैं.
Credi: Instagram
दरअसल, 2020 में माइकल का वजन करीब 263 किलो था. उन्होंने अपनी बेरियाट्रिक स्लीव सर्जरी कराई थी जिससे उनका सबसे पहले 23 किलो वेट कम हुआ था.
Credi: Instagram
सर्जरी के बाद माइकल ने वर्कआउट शुरू किया. वर्कआउट में वह हफ्ते में 6 दिन 2-2 घंटे वेट ट्रेनिंग और कार्डियो करते थे.
Credi: Instagram
अनहेल्दी फूड्स के कारण उनका इतना अधिक वजन बढ़ा था लेकिन उन्होंने सर्जरी के बाद हेल्दी डाइट लेना शुरू कर दी थी.
Credi: Instagram
माइकल ब्रेकफास्ट में ओट्स और बेरीज, लंच में चावल, चिकन और सब्जियां एवं डिनर में टूना या सैल्मन मछली, हरी सब्जी और ब्रेड खाते थे.
Credi: Instagram
माइकल ने बताया कि हेल्दी डाइट, वर्कआउट और पैशेंस से उनका इतना अधिक वेट लॉस हुआ.
Credi: Instagram