नोएडा की लड़की ने घटाया 20 किलो वजन,  शेयर की अपनी सीक्रेट डाइट और पानी पीने की खास ट्रिक

Credit: Aajtak

नोएडा की रहने वाली अंजलि आर्या ने अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है जिसे देखकर कोई भी मोटिवेट हो सकता है.

रियल वेट लॉस स्टोरी

Credit: Instagram

38 साल की अंजलि को देखकर कोई भी उनकी उम्र नहीं बता सकता. Aajtak.in से बात करते हुए अंजलि ने अपनी वेट लॉस स्टोरी शेयर की.

वेट लॉस स्टोरी बताई

Credit: Instagram

अंजलि ने बताया, 'अक्टूबर 2022 में डिलीवरी के बाद मेरा वजन काफी बढ़ गया था जो कि 80 किलो हो गया था.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मैं डॉक्टर से मिली और उनसे वेट लॉस के लिए सजेशन लिया. उन्होंने मुझे बताया कि मैं 3 महीने बाद वेट लॉस शुरू कर सकती हूं लेकिन लाइट एक्सरसाइज से.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मैंने एक ऑनलाइन कोच हायर कीं जिनका नाम शिल्पा मेहता है. उन्होंने मुझे मेरी बॉडी के मुताबिक, डाइट और वर्कआउट प्लान तैयार करके दिया.'

Credit: Instagram

मार्च 2023 में मैंने वेट लॉस जर्नी शुरू की. मैंने सबसे पहले अपनी डाइट पर ध्यान दिया. सी-सेक्शन डिलीवरी के कारण मैंने नॉर्मल वेट एक्सरसाइज से शुरू की थी.'

Credit: Instagram

'मैंने कैलोरी डेफिसिट डाइट ली जिसमें मैं 1300 से 1500 कैलोरी लेती थी. मैंने अपनी पानी के इंटेक पर काफी ध्यान दिया. तो मैं रोजाना 3-4 लीटर पानी पीती थी.'

Credit: Instagram

'प्रोटीन रिच डाइट और लो कार्ब डाइट से मैंने अपना वेट लॉस किया. डाइट में मैं नाश्ते में अंडे, दूध, ब्रेड खाती थी.'

Credit: Instagram

'मॉर्निंग स्नैक्स में फल और प्रोटीन शेक लेती थी. लंच में चावल, दाल, सब्जी, दही और सलाद लेती थी. ईवनिंग स्नैक्स में बिस्किट, चाय और रोस्टेड पीनट होते थे.'

Credit: Instagram

'डिनर में 180 ग्राम चिकन ब्रेस्ट खाती थीं. अगर चिकन नहीं खाती थीं तो पनीर, सोया या सोचाचंक के साथ मल्टीग्रेन रोटी खाती थीं.'

Credit: Instagram

'हर मील के पहले 1 बोतल पानी पीती थी. इससे पेट भी भरा रहता था और भूख भी नहीं लगती थी.'

Credit: Instagram

'रोजाना कम से कम 10 से 12 हजार स्टेप्स चलती थी. धीरे-धीरे मेरा वजन कम होता गया और दिसंबर 2023 तक मैं अपना करीब 20 किलो वजन कम कर चुकी हूं.'

Credit: Instagram