हांगकांग में रहने वाले इंडियन पति-पत्नी का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, ऐसे किया 50 Kg वेट लॉस

24 Feb 2025

Credit: Instagram

चिंचक सतपथी और उनके पति हिमांशु ठाकुर जो कि कॉर्पोरेट ऑफिसर हैं, उन्होंने मिलकर अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

Credit: Instagram

दोनों 2018 में दिल्ली से हांगकांग चले गए थे और वहीं रहते हैं. चिंचक और हिमांशु दोनों ही फिट थे लेकिन कोविड-19 के बाद से उनका वजन काफी अधिक बढ़ गया था.

Credit: Instagram

घर में बंद रहने, अनहेल्दी खाना खाने, स्ट्रेस लेने और हफ्ते में तीन से चार बार अल्कोहल का सेवन करने से उनका वजन बढ़ गया था.मार्च 2023 में हिमांशु का वजन 110 किलो था और चिंचक का वजन 72 किलो था. 

Credit: Instagram

एक बार जब उनके बेटे अमेय ने उनसे स्कूल से आकर कहा कि 'मैं काफी स्ट्रेस में हूं, मुझे पिज्जा खाना है. बस यही उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट रहा. बेटे के लिए रोल मॉडल और हेल्दी खाने के बारे में सोचते हुए दोनों ने फिट होने का मन बनाया.

Credit: Instagram

उन्होंने एक कोच हायर किया और उससे वेट ट्रेनिंग और डाइट की जानकारी ली. दोनों ने घर पर ही जिसमें स्क्वैट्स , डेड लिफ्ट्स, पुल-अप्स और बेंच प्रेस जैसे कंपाउंड मूवमेंट करना शुरू किए.

Credit: Instagram

दोनों वजन कम करने के लिए हफ्ते में 5-6 दिन जिम जाते थे. इसके अलावा हफ्ते में 3 दिन साइकिल चलाना और दौड़ना शुरू किया, तथा प्रतिदिन 10,000 कदम चलने लगे.

Credit: Instagram

उन्होंने अपने आहार में भी सुधार किया, पर्याप्त प्रोटीन खाने पर फोकस किया. अपने मैक्रोज - प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को मापने और ट्रैक करने पर ध्यान दिया.

Credit: Instagram

कैलोरी डेफिसिट में रहने लगे. नाश्ते में उबले अंडे या दलिया लेते हैं. लंच में सब्जी और चावल के साथ ग्रिल्ड चिकन या मछली लेते हैं. प्रोटीन पाउडर और ओमेगा 3, विटामिन डी और मैग्नीशियम सप्लीमेंट भी लेते हैं.

Credit: Instagram

वे अब शायद ही कभी शराब पीते हैं और चीनी और मिठाइयों का सेवन कम कर दिया है. चाय के साथ कुकीज और नमकीन भारतीय तले हुए स्नैक्स के बजाय मौसमी फल, ग्रीक दही और डार्क चॉकलेट खाते हैं.

Credit: Instagram

अब उनका बेटा भी उनको देखकर मोटिवेट हुआ और रोजाना जिम जाता है और गलत खाने से बचता है.

Credit: Instagram