26 साल के लड़के ने घटाया 70 Kg वजन, 4 चीजें खाना छोड़ा तो हुआ वेट लॉस, बताई अपनी डाइट

10 Feb 2024

Credit: Instagram

26 साल के लड़के ने अपना इतना वजन कम किया है जितना कि एक आम इंसान का टोटल वेट होता है.

Credit: Instagram

वजन कम करने वाले लड़के का नाम सैयद अजहर हसन (Syed Azhar Hassan) है जो कि हैदराबाद के रहने वाले हैं.

Credit: Instagram

अजहर अपने आपको फिटनेस मॉडल बताते हैं और वह सोशल मीडिया पर फिटनेस संबंधित पोस्ट भी डालते रहते हैं.

Credit: Instagram

'जिम छूट जाने, लाइफस्टाइल बिगड़ जाने और अधिक खाने के कारण अजहर का वजन 145 किलो हो गया था.

Credit: Instagram

हार्निया की शिकायत हुई तब भी वह इतने पिज्जा, बर्गर खाते थे कि पैकेट से उनका कमरा भरा जाता था. 2-3 बिरयानी के साथ 3-4 मिल्कशेक उनके लिए नॉर्मल था.

Credit: Instagram

कई लोग बढ़े हुए चेस्ट फैट के कारण लड़की बोलकर चिढ़ाते थे और वह कुर्सी में भी फिट नहीं आता था.

Credit: Instagram

कई लोग बढ़े हुए चेस्ट फैट के कारण लड़की बोलकर चिढ़ाते थे और वह कुर्सी में भी फिट नहीं आते थे. फिर उन्होंने वजन कम करने का मन बनाया.

Credit: Instagram

अजहर ने 2500 कैलोरीज लेनी शुरू कीं जो हाई प्रोटीन वाली होती थी. पिज्जा, बर्गर जैसी जो चीजें खाते थे वो खाना बंद कर दीं. 3 महीने तक कीटो डाइट भी की जिससे उन्हें फैट कम करने में मदद मिली. डाइट में मैंने कुछ चीजों का ध्यान रखा था बस, जैसे प्रोटीन शरीर के मुताबिक लेना.

Credit: Instagram

वह रोजाना 10 हजार स्टेप्स चलता था जिनको धीरे-धीरे बढ़ाकर 25 हजार स्टेप्स तक पहुंचे. शुरुआत में 1 मसल्स की एक्सरसाइज करते थे लेकिन कुछ समय बाद 2 मसल्स एक्सरसाइज शुरू कर दी.

Credit: Instagram

अजहर ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'कैलोरीज डेफिसिट में रहना. कैलोरी काउंट करके खाना, फिजकल एक्टिव बने रहना, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करना बस इससे ही मेरा बैली फैट कम हुआ  है.'

Credit: Instagram

'बैली फैट कम करने के लिए मैंने कोई अलग से मेहनत नहीं की है. मुझे पता था जैसे-जैसे मेरा बॉडी फैट कम होगा, मेरा बैली फैट भी कम हो जाएगा.'

Credit: Instagram