यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने घटाया वजन, लोगों ने पूछा तो बताए वेट लॉस के 3 तरीके

16 jan 2024

Credit: Instagram

इंडिया में कई यूट्यूबर्स हैं जो अलग-अलग ऑडियंस के मुताबिक कंटेंट तैयार करते हैं.

इंडिया के यूट्यूबर्स

Credit: Instagram

ऐसे ही एक यूट्यूबर का नाम है, आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani). 

यंग यूट्यूबर

Credit: Instagram

30 साल के आशीष काफी समय से कंटेट क्रिएट करते आ रहे हैं. लेकिन कुछ समय पहले से उन्होंने फिटनेस रिलेटेड पोस्ट डालनी शुरू की हैं.

Credit: Instagram

आशीष को देखकर कोई भी कह सकता है कि आशीष ने अपना काफी वजन कम किया है.

Credit: Instagram

आशीष जिम जाते हैं और अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं. इस कारण उनकी पुरानी और अभी की फोटोज में काफी अंतर दिखता है. 

Credit: Instagram

आशीष ने बताया है कि लोग उनसे वेट लॉस करने के बारे में पूछ रहे हैं. 

Credit: Instagram

तो आशीष ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया, 'मेरे पास कई लोगों के मैसेज आ रहे हैं. जो लोग ओवरवेट हैं, उनके लिए स्टोरी डाल रहा हूं. मैं कोई फिटनेस इंफ्लूएंसर नहीं हूं, जिम की बातें नहीं करूंगा. लोग उनसे कॉमेंट और मैसेज करके पूछ रहे हैं कि उन्होंने इतना वजन कम कैसे किया है?

Credit: Instagram

आशीष ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया, 'अगर आपको वजन कम करना है तो सबसे अहम गोल्डन रूल है कि आपको क्यों करना है? 4 लोगों ने आपको बोला है इसलिए? अगर ऐसा है तो वजन कम नहीं होगा, आप 2 दिन में छोड़ दोगे. अगर अपने लिए करना है तो कर लोगे.'   

Credit: Instagram

आशीष ने आगे कहा, 'आप अपने 25 या 26 साल का मोटापा 1 महीने में नहीं घटा सकते. इसलिए अपने आपको डेडलाइन देना बंद करो. जितना धीरे करोगे, उतना अच्छा होगा. हम जैसे एग्जाम देते हैं, उसके लिए भी साल भर पढ़ते हैं ना? तो ये भी हमारी बॉडी है, आराम से करें. नहीं तो नहीं होगा'

Credit: Instagram

'प्लीज अपने आप से प्यार करो. अपने आप से प्यार करने का मजा ही कुछ और है. खुद को अहमियत दोगे तो कुछ कर पाओगे. तुम अपनी स्ट्रेंथ जानते हो, कर लोगे.'

Credit: Instagram