18 Kg वेट लॉस के लिए कार्तिक आर्यन ने डेढ़ साल तक नहीं खाईं ये 6 चीजें, खुद बताई अपनी डाइट

कार्तिक आर्यन की मूवी 'चंदू चैंपियन' जल्द ही रिलीज होने वाली है. 'चंदू चैंपियन' में वह भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडल विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभा रहे हैं.

कार्तिक आर्यन की मूवी

Credit: Instagram

कार्तिक आर्यन ने इस मूवी के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

कार्तिक का ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: Instagram

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि इस मूवी के लिए उन्हें काफी लीन दिखना था इसके लिए उन्होंने अपना प्रतिशत बॉडी फैट पर्सेंट भी कम किया है.

Credit: Instagram

मूवी से पहले कार्तिक का फैट 32 प्रतिशत था जो कि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद मात्र 7 प्रतिशत रह गया था.

Credit: Instagram

कार्तिक का वजन भी 90 से 72 किलो तक आ गया था.

Credit: Instagram

कार्तिक ने इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काफी सारी चीजों को डाइट से हटा दिया था और काफी कुछ चीजें खाते थे.

Credit: Instagram

कार्तिक ने बताया, 'ट्रांसफॉर्मेशन के लिए रोटी, चावल, मीठा, आइसक्रीम, पिज्जा, बर्गर सबकुछ खाना छोड़ दिया था.'

Credit: Instagram

'मैं जो भी खाता था वो तो भूख से भी कम था. वो ऐसा था जैसे सूप, थोड़े से फल, पॉली राइस, बीन्स सलाद, टोफू जैसी चीजें ही खाता था.'

Credit: Instagram

'पूरे डेढ़ साल तक यही डाइट रही है. कोई चीट मील नहीं रही. रोजाना डाइट और वर्कआउट का रूटीन होता था.'

Credit: Instagram