1 बच्चे की मां ने घटाया 18 किलो वजन, बस फ़ॉलो किए थे ये 4 आसान स्टेप्स

7 Jan 2024

Credit: Instagram

जनवरी 2024 से नवंबर 2024 के बीच 1 बच्चे की मां ने अपना करीब 18.1 किलो वजन घटाया है.

Credit: Instagram

11 महीने में 18.1 Kg वजन कम करने वाली मैडी त्से ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना वजन घटाने की जर्नी शेयर की है. 

Credit: Instagram

हालांकि मैडी ने वेट लॉस के लिए जो तरीका अपनाया है वह काफी आसान है और यह आपको भी 2025 में वेट लॉस में मदद कर सकता है.

Credit: Instagram

मैडी ने इंस्टाग्राम पर अपना 4 स्टेप वाला वेट लॉस का तरीका शेयर किया है.

Credit: Instagram

मैडी का कहना है रिअलिस्टिक गोल्स, कंसिस्टेंसी, न्यूट्रिशन वाला खाना, पानी पीना और एक्टिव बने रहने से कोई भी वजन कम कर सकता है. तो आइए उन तरीकों के बारे में जान लेते हैं.

Credit: Instagram

मैडी ने कहा, 'मैंने मसल्स गेन के लिए और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए कार्डियो के साथ वेट ट्रेनिंग की. इस कॉम्बिनेशन से अधिक कैलोरी जलाने में मदद मिली.'

Credit: Instagram

वेट ट्रेनिंग और कार्डियो

मैडी ने कहा, 'पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से भूख कम करने, एनर्जी बढ़ाने, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और पाचन में सहायता मिलती है.'

Credit: Instagram

प्रतिदिन 2-3 लीटर पानी पिएं

मैडी ने कहा, '80 प्रतिशत मील आपकी पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए जिसमें विटामिन, मिनरल्स होने चाहिए. जब कि 20 परसेंट फ्लेग्जिबल हो सकते हैं जिसमें आप अपने पसंद का खा सकते हैं.'

Credit: Instagram

बैलेंस मील लें 

'रोजाना अपनी कम से कम 10 फोटोज लें. इससे आप फिटनेस के लिए मोटिवेट रहेंगी और अपनी प्रोग्रेस देखकर आगे की जर्नी आसान लगेगी.'

Credit: Instagram

अपनी फोटोज लें