28 June 2023

       By: Aajtak.in

पिचके गाल-धंसी हुई आंखें...Sex/Life वेब सीरीज की एक्ट्रेस ने घटाया वजन तो हुआ ऐसा हाल

नेटफ्लिक्स शो सेक्स/लाइफ काफी फेमस है. जून 2021 में पहली बार रिलीज हुआ था और मार्च 2023 में इसका दूसरा सीजन आया. 

फेमस शो

Credit: Instagram

शो में दो बच्चों की मां बिली का कैरेक्टर 43 साल की सारा शाही (Sarah Shahi) ने निभाया है. सारा ने सीरीज में बेहद इंटीमेट सीन दिए हैं.

43 साल की एक्ट्रेस

Credit: Instagram

43 साल की सारा शाही के बारे में बताया जा रहा था कि उन्हें ईटिंग डिसऑर्डर और एनोरॉक्सिया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने अपना वजन कम किया है इसलिए वह स्लिम दिखने लगी हैं. 

Credit: Instagram

दरअसल, सारा शाही अपनी फिटनेस को हमेशा बरकरार रखती हैं. 

Credit: Instagram

सारा जिम में रोजाना वर्कआउट करती हैं और बैलेंस डाइट लेती हैं.

Credit: Instagram

सारा शाही ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सारा 50% प्रोटीन + 25% कार्ब्स + 25% फैट" वाली डाइट लेती हैं जिसमें लगभग 1800 कैलोरी होती हैं.

Credit: Instagram

सारा हफ्ते में 5 दिन ऐसा खाना खाती थीं और वीकएंड पर वह आइसक्रीम या अपनी पसंदीदा चीज खा सकती थीं.

Credit: Instagram

सारा शाही का वर्कआउट रूटीन काफी अच्छा है. वह दिन भर एक्टिव भी बनी रहती हैं.

Credit: Instagram

जिम में वेट ट्रेनिंग करती हैं जिससे मसल्स टोन होते हैं. 

Credit: Instagram

सारा हफ्ते में तीन बार एक घंटे के लिए वेट ट्रेनिंग करती हैं. हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट, योग वेट ट्रेनिंग के अलावा वह हफ्ते में 2 से 3 बार कार्डियो भी करती हैं. 

Credit: Instagram

सारा साथ ही किकबॉक्सिंग, ट्रेडमिल पर दौड़ना और हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) भी करती हैं. इन्हीं चीजों से उनका वेट लॉस हुआ.

Credit: Instagram

सारा डांस प्रैक्टिस भी करती हैं जिससे काफी कैलोरी बर्न होती है.

Credit: Instagram