18 August 2022 (Image credit: Instagram/saniamirza)

सानिया मिर्जा हुईं ओवरवेट तो ऐसे घटा रहीं वजन

देश को कई नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जिताने वाली सानिया मिर्जा का नाम दुनिया के बेस्ट टेनिस प्लेयर में आता है. 

(Image credit: Instagram/saniamirza)

सानिया ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीते हैं. वह ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

(Image credit: Instagram/saniamirza)

इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, सानिया मिर्जा अभी ओवरवेट हैं इसलिए वह वजन कम करने के लिए मेहनत कर रही हैं.

(Image credit: Instagram/saniamirza)

सानिया मिर्जा के लिए अभी जिम ही उनका नया कोर्ट है, जहां वह काफी मेहनत करती हैं.

(Image credit: Instagram/saniamirza)

सानिया मिर्जा फिटनेस ट्रेनर यासिर खान के अंडर में रहकर ट्रेनिंग कर रही हैं.

(Image credit: Instagram/saniamirza)

ट्रेनर यासिर खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि सानिया ने सिर्फ 6 वर्कआउट सेशन में अपना 2-3 किलो वजन कम कर लिया है. 

(Image credit: Instagram/saniamirza)

यासिर खान ने बताया कि सानिया ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. वह अपना बेस्ट दे रही हैं. 

(Image credit: Instagram/saniamirza)

सानिया मिर्जा अपनी स्ट्रेंथ, फ्लेग्जिबिलिटी पर काम कर रही हैं. 

(Image credit: Instagram/saniamirza)

प्रेग्नेंसी के बाद सानिया मिर्जा का वजन 23 किलो बढ़ गया था और फिर उन्होंने 4 महीने में 26 किलो वेट कम भी कर लिया था. 

(Image credit: Instagram/saniamirza)

कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग प्रोग्राम से टोंड बॉडी हासिल करने में मदद मिलती है इसलिए सानिया वर्कआउट करती हैं. 

(Image credit: Instagram/saniamirza)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें... (Image credit: Instagram/saniamirza)
Read More