6 November 2022

अशनीर ग्रोवर ने घटाया 10 किलो वजन, बताया क्या है तरीका

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

'भारतपे' के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

अशनीर ग्रोवर ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं. 

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

अशनीर ग्रोवर ने ने जो फोटो शेयर की है. फोटो में उन्होंने बताया है कि वह अपना 10 किलो वजन कम चुके हैं. 

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

वजन कम करने के बाद जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने वजन कम कैसे किया? इस बारे में भी बताया है. 

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

अशनीर ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह हाफ ब्लैक टी शर्ट और जॉगर्स पहने हुए हैं. 

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

इतना वजन कम करने के बाद अशनीर फोटो में वाकई काफी स्लिम नजर आ रहे हैं. 

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

अशनीर ने अपने फोटो को कैप्शन दिया, "10 Kgs Down! SImply disipline and zidd!!" यानी "10 किलोग्राम वजन कम हुआ! बस अनुशासन और जिद के कारण !!" 

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

अशनीर ने बताया कि डिसिप्लीन और जिद से कोई भी वजन कम कर सकता है. बस उसे एक बार मन बनाना पड़ेगा.

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )

वजन कम करने के लिए अच्छी डाइट लें, फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं, पर्याप्त नींद लें, निरंतरता रखें.

(Image credit: Instagram/Ashneer grover )