गुजराती लड़की ने घटाया 23 किलो वजन...रोज खाया चिकन, बस रोज सुबह-सुबह पी ये खास ड्रिंक

By: Mradul Singh Rajpoot

मोटापा आज के समय में दुनिया के साथ-साथ इंडिया में पैर पसार रहा है. इसलिए आज के समय में अधिकतर लोग अपने बढ़े हुए वजन के कारण जूझ रहे हैं. 

मोटापा है गंभीर समस्या

Credit: FreePic

जो लोग अपनी डाइट, फिजिकल एक्टिविटी, स्ट्रेस लेवल, पर्याप्त नींद आदि का ख्याल रखते हैं वे लोग आसानी से वजन कम भी कर लेते हैं.

वेट लॉस है आसान

Credit: FreePic

ऐसी ही एक गुजरात की इंफ्लूएंसर हैं जिन्होंने अपना करीब 23 किलो वजन कम किया है. उनका वजन खा-खाकर 80 किलो हो गया था लेकिन अब वह 57 किलो की हैं.

23 किलो वेट लॉस

Credit: FreePic

वजन कम करने फैट टू फिट होने वाली गुजराती गर्ल का नाम जीनल देसाई है जो डिजिटल मार्केटिंग में फ्रीलांसर भी हैं.

Credit: FreePic

फ्रीलांसर और इंफ्लूएंसर

जीनल ने Aajtak.in से बात करते  हुए बताया, 'जब मैं जॉब के लिए दुबई गई तो अक्सर बाहर ही खाना हुआ करता था.'

Credit: FreePic

ऐसा बढ़ा था वजन

'खाते समय ये नहीं सोचती थी कि क्या हेल्दी और क्या अनहेल्दी. बस भूख मिटाने के लिए खा लेती थी.'

Credit: FreePic

'धीरे-धीरे मेरा वजन बढ़ना शुरू हुआ और मेरे कपड़े टाइट होने लगे. मैंने सोचा कि वजन बढ़ रहा है तो बढ़ने दो मैं वापिस कम कर लूंगी और ये सोचकर मैंने नए कपड़े लेना शुरू कर दिए.'

Credit: FreePic

'कुछ समय बाद जब मैं इंडिया वापिस आई तो मैंने अपना हेल्थ चैकअप कराया. मेरा वजन 80 किलो था और बॉडी फैट भी 35 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया था.'

Credit: FreePic

'मेरे कई पहचान वालों ने भी मुझे देखकर बोला कि मेरा वजन बढ़ गया है. पहले कितनी अच्छी दिखती थी. बस फिर क्या था, मैंने अपने आपको फिट करने की ठानी और जिम ज्वाइन की.'

Credit: FreePic

'वजन कम करने के लिए मैंने जिम कोच की मदद से अपनी डाइट सुधारी और फिजिकल एक्टिविटी बढ़ा दी.'

Credit: FreePic

'मैं नॉनवेज ही खाती हूं, इसलिए डाइट नॉनवेजिटेरियन ही थी. सुबह उठकर सबसे पहले मैं हल्के गर्म पानी में एप्पल साइडर विनेगर और नींबू मिलाकर पीती थी.'

Credit: FreePic

'इसके बाद एक मिक्स वेजिटेबल जूस लेती थी और फिर वर्कआउट के बाद 1 स्कूप व्हे प्रोटीन लेती थी. लंच में 200 ग्राम चिकन, राइस और सलाद लेती थी.'

Credit: FreePic

'शाम को एक संतरा लेती थी और फिर जिम से आकर डिनर में 200 ग्राम फिश या चिकन, राइस और सलाद लेती थी.'

Credit: FreePic

'मैं दिन में 2 बार वर्कआउट करती थी. 1.5 घंटा सुबह वेट ट्रेनिंग और शाम को 1 घंटा कार्डियो. ऐसा करके मैंने अपना करीब 23 किलो वजन कम कर लिया है.'

Credit: FreePic

'मैंने पिछले कुछ दिनों से अपने आपको 90 दिन का फिटनेस चैलेंज दिया है जिसमें मैंने 8 किलो वजन कम किया है. और अभी 90 दिन पूरे होने में 12 दिन बाकी.'

Credit: FreePic