'टेक्निकल गुरुजी' यानी गौरव चौधरी का नाम हर यंगस्टर्स जानता है. इनका नाम देश के चर्चित यूट्यूबर्स में आता है.
कोई मोबाइल लेना हो या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, हर कोई रिव्यू के लिए जब यूट्यूब वीडियो देखता है तो सबसे पहले गौरव चौधरी का वीडियो दिखता है.
Credi: Instagram
लॉकडाउन के समय गौरव का वजन काफी अधिक हो गया था जिसे उन्होंने वापिस से कम किया.
Credi: Instagram
गौरव ने यूट्यूब पर इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका वजन 75 किलो था लेकिन लॉकडाउन में उनका वजन बढ़कर 105 किलो हो गया था.
Credi: Instagram
गौरव की फैमिली दुबई में लॉकडाउन के दौरान साथ में थी इस कारण उन्होंने घर में काफी खाया और पार्टीज भी कीं. इस कारण उनका इतना अधिक वजन बढ़ा.
Credi: Instagram
वेट गेन करने के बाद उन्होंने जब अहसास हुआ कि अब उन्हें वजन कम करना ही होगा तो उन्होंने अपने ट्रेनर के अंडर में रहकर डाइट और वर्कआउट प्लान बनाया.
Credi: Instagram
गौरव ने हेल्दी डाइट लेनी शुरू कर दी और वेट ट्रेनिंग के साथ रोजाना 10 हजार कदम चलने शुरू किए.
Credi: Instagram
गौरव को जब लगा कि वे 10 हजार कदम आसानी से चल रहे हैं तो उन्होंने 20 हजार कदम चलना शुरू कर दिया.
Credi: Instagram
गौरव ने इस तरीके से मात्र 4 महीने में 30 किलो वजन कम कर लिया.
Credi: Instagram
गौरव ने बताया, मैंने अभी तक अपने आपको कोई एक्सक्यूज नहीं दिया कि ये काम तो बड़ा मुश्किल है, मेरे से नहीं हो पाएगा. बस इसी कारण मेरा वजन कम हो पाया.
Credi: Instagram