भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल ने ऐसे घटाया वजन, पुरानी फोटोज देख पहचानना मुश्किल

6 october 2023

Credit: Instagram

भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' मूवी 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है जिसमें शहनाज गिल के अलावा कई एक्ट्रेस दिखाई देंगी.

मूवी हो रही रिलीज

Credit: Instagram

भूमि और शहनाज दोनों ने वेट लॉस किया था. भूमि ने 32 किलो तो शहनाज ने 12 किलो वजन कम किया है.

दोनों ने किया वेट लॉस

Credit: Instagram

भूमि और शहनाज ने अपनी बॉडी को पूरी तरह बदल लिया है और दोनों काफी स्लिम हो गई हैं.

बॉडी को पूरी तरह बदला

Credit: Instagram

भूमि और शहनाज ने कैसे अपना इतना अधिक वेट लॉस किया, इस बारे में जान लीजिए.

Credit: Instagram

भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली मूवी के बाद 32 किलो वजन कम किया था जिसके लिए उन्होंने डाइटिंग और वर्कआउट किया.

भूमि पेडनेकर वेट लॉस

Credit: Instagram

भूमि लो कैलोरी फूड खाती थीं और उन्होंने डाइट से मीठा पूरी तरह हटा दी थी. इसकी जगह घी, बटर और छाछ को डाइट में एड किया था.

लो कैलोरी फूड

Credit: Instagram

मसल्स टोन करने के लिए भूमि वेट ट्रेनिंग करती थीं जिससे उन्हें एक्स्ट्रा फैट बर्न करने में मदद मिली और धीरे-धीरे उनका वजन कम होता गया.

वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज

Credit: Instagram

शहनाज ने एक शो में बताया था. 'जब मैं बिग बॉस से निकली तो मैंने लोगों का प्यार देखा. तब मैंने मन बनाया कि मुझे लोगों को वेट लॉस करके इंस्पायर करना है कि यह इतना मुश्किल नहीं है.'

शहनाज गिल वेट लॉस

Credit: Instagram

शहनाज ने बताया, 'मैंने सिर्फ खाने की मात्रा को कम किया और धीरे-धीरे मेरा इतना वजन कम हो गया. मैं जिम भी नहीं जातीं.'

Credit: Instagram

शहनाज ने वेट लॉस के लिए अपनी पसंदीदा तीन चीजें आलू का पराठा, मक्खन और देसी घी खाना छोड़ दिया था.

Credit: Instagram

शहनाज ने वजन कम करने के लिए घर का बना खाना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी डाइट में प्रोटीन और फाइबर वाली चीजों की मात्रा बढ़ा दी थी.

Credit: Instagram