3 साल के बच्चे की मां ने घटाया 40 Kg वजन...नहीं की डाइटिंग, बिना जिम जाए ऐसे हुआ वेट लॉस

21 Mar 2025

Credit: Instagram

प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना काफी कॉमन है जो शारीरिक और हार्मोनल चैंजेस के कारण बढ़ता है.

Credit: Instagram

हॉर्मोनल चेंजेज, पेट का आकार बढ़ना, खाने की आदतों में बदलाव, फिजिकल एक्टिविटी में कमी आदि कारण इसके लिए जिम्मेदार होते हैं.

Credit: Instagram

लेकिन एक महिला ने ने C सेक्शन सर्जरी के बाद भी अपना 40 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

वजन कम करने वाली महिला का नाम रुचि शर्मा है जो जम्मू में रहती हैं.

Credit: Instagram

रुचि का वजन डिलीवरी के बाद करीब 105 किलो हो गया था. अब वेट लॉस के बाद वह 65 किलो की हैं.

Credit: Instagram

रुचि ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि लोग उन पर तरह-तरह के कॉमेंट करते थे. मोटी, भैंस, पता नहीं क्या-क्या.

Credit: Instagram

रुचि ने आगे कहा, 'मुझे पीसीओडी की शिकायत थी, चलने में सांस फूल जाती थी और सर्वाइकल पेन भी रहता था. मुझे कॉमेंट्स से तो अंतर नहीं पड़ता था लेकिन हेल्दी रहने के लिए मुझे अपना वजन कम करना था.'

Credit: Instagram

'ऐसा नहीं है कि मैंने इस दौरान बाहर का नहीं खाया, मैंने सबकुछ खाया, पर बैलेंस करके खाया. कैलोरी डिफेसिट में रहकर अपना वजन कम किया है जिसमें मुझे 7 महीने लगे.'

Credit: Instagram

रुचि कभी जिम नहीं गईं लेकिन पैदल खूब चलती थीं और घर पर ही हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करती थीं.

Credit: Instagram

बच्चा छोटा था तो उसे संभालने में भी उनकी अच्छी खासी मेहनत हो जाती थी. उन्होंने घर की डाइट ही ली और कोई सप्लीमेंट भी नहीं लिया था.

Credit: Instagram