पंजाबी लड़की ने 27 Kg वजन घटाया तो पहचानना मुश्किल! बताया, कैसे किया शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

20 Mar 2025

Credit: Instagram

चरणजीत कौर (Charanjeet Kaur) नाम की एक लड़की का वजन 92 किलो हो गया था. 

Credit: Instagram

चरणजीत ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह जब स्कूल में थीं तो उनका वजन 92 किलो हो था लेकिन जब वह कॉलेज में आईं तो वह 27 किलो घटा चुकी थीं.

Credit: Instagram

अब उनका वजन 65 किलो के आसपास रहता है. इसके पीछे उन्होंने वर्कआउट और डाइट को अहम रोल बताया.

Credit: Instagram

चरणजीत ने बताया, 'जिम जाकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करा ली है. मेरी स्किन का कलर भी काफी साफ हो गया है और वेट लॉस तो हुआ ही है.'

Credit: Instagram

चरणजीत ने एक अन्य वीडियो में बताया, 'पहली मील से 30 मिनट पहले एप्पल साइडर विनेगर लेती हूं जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद मिलती है.' 

Credit: Instagram

'प्री-वर्कआउट मील में ओटमील लेती हूं और उसके बाद वर्कआउट करने जाती हूं. वर्कआउट के बाद पोहा या बेसन का चीला लेती हूं.'

Credit: Instagram

'लंच में चावल, पनीर और सलाद या घर का खाना लेती हूं. इवनिंग स्नैक्स में फ्रूट्स लेती हूं.'

Credit: Instagram

'डिनर से पहले फिर एप्पल साइडर विनेगर लेती हूं और फिर रोटी, सब्जी और सलाद खाती हूं.'

Credit: Instagram

'वर्कआउट की बात करें तो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर मेरा पूरा फोकस होता है. हफ्ते में 2 दिन कार्डियो और एब्स ट्रेनिंग करती हूं.'

Credit: Instagram