शराब पी-पीकर 150 किलो की हो गई थी महिला, डाइट में 2 मामूली बदलाव से घटाया 82 Kg वजन

एक महिला को 8XL साइज की ड्रेस आती थीं. उनके नाप के कपड़े न मिलने के कारण वह अक्सर पुरुषों के कपड़े ही पहनती थीं.

8XL साइज की ड्रेस

Credit: Charlie Eaton

उन्होंने अपना करीब 82 किलो वजन कम करके सबको चौंका दिया है. 82 किलो वजन कम करने वाली महिला का नाम चार्ली ईटन है जो 39 साल की हैं. उनका वजन करीब 150 तक पहुंच गया था. 

150 किलो वजन

Credit: Charlie Eaton

वह रोजाना करीब 3 लीटर कोल्ड्रिंक, काफी सारा जंक फूड खाती थीं जिसमें पिज्जा, पेस्ट्री, चॉकलेट्स शामिल थीं.

Credit: Charlie Eaton

चार्ली का कहना है, 'वेट लॉस के बाद मेरी पूरी लाइफ बदल गई है. मैंने पहले भी वजन कम किया था लेकिन थोड़ा वजन कम होता था और फिर बढ़ जाता था.'  

Credit: Charlie Eaton

'लेकिन इस बार मेरा वजन इतना अधिक बढ़ गया था कि मुझे लगता था कि मैं जिंदा रहूंगी भी या नहीं? इसलिए मैंने सारी कोशिश करना बंद कर दी थीं.'

Credit: Charlie Eaton

चार्ली जब कॉलेज गई तो उसे शराब पीने की लत लग गई और उसका वजन बढ़ता गया. 2015 में चार्ली को चोट लगी और उसका वजन 150 किलो हो गया. 2016 तक चार्ली की नौकरी छूट गई और फिर उसने अपने आपको फिट करने की ठानी.

Credit: Charlie Eaton

अप्रैल 2018 में चार्ली ने अपनी वेट लॉस जर्नी शुरू की और अपनी फैट वाली ड्रिंक्स को लो फैट वाली ड्रिंक्स से रिप्लेस कर दिया. बाहर से खाना मंगाने की जगह घर का बना खाना ही खाने लगी. इन 2 बदलावों से उसे हेल्दी खाने की लत लगी और उसका वजन कम होता गया.

Credit: Charlie Eaton

चार्ली ने अपनी डाइट को लो-कार्ब डाइट में बदल लिया और उसका धीरे-धीरे वजन कम होता गया. चार्ली एक्सरसाइज में सिर्फ पैदल चलती थी फिर जैसे ही घुटने की चोट से उबरी, उसने वेट ट्रेनिंग शुरू की.

Credit: Charlie Eaton

शराब से कैसे बढ़ता है वजन?

Credit: Charlie Eaton

शराब में सिर्फ ब्लैंक कैलोरी होती है जो सिर्फ आपका कैलोरी इंटेक बढ़ाती है. साइंस कहता है कि जरूरत से अधिक कैलोरी लेने से ही वजन बढ़ता है.

कैसे कम हुआ वजन

Credit: Charlie Eaton

साइंस कहता है कि वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आपको कैलोरी डेफिसिट में रहना होता है यानी आपको अपने शरीर की जरूरत के मुताबिक कम खाना होता है.

Credit: Charlie Eaton

वजन कम करने के लिए चार्ली ने अपनी मेंटनेंस कैलोरी से कम खाया. वो दिन भर में जो भी चीजें खाती थी उनकी कैलोरी को काउंट करती थी और उसे खाती थी.

अगर आप चाहें तो आप भी इस तरीके से वजन कम कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके शरीर को 2000 कैलोरी की जरूरत है और आप 300 कैलोरी कम यानी 1500 कैलोरी रोज खाते हैं तो 1 हफ्ते में आपने कुल 3500 कैलोरी कम खाईं. इससे आपको 1 हफ्ते में लगभग 500 ग्राम वजन कम होगा.