2 बच्चों की मां ने छोले-चावल खाकर भी घटा लिया 43 Kg वजन...कभी नहीं गईं जिम, करती थीं ये 2 काम

इंग्लैंड की रहने वाली मैरी वॉटकिंस जिनकी उम्र 42 साल है उन्होंने अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

42 की उम्र में ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: Instagram

2 बच्चों की मां ने अपना करीब 43 किलो वजन कम किया है.

43 किलो वेट लॉस

Credit: Instagram

मैरी सालों से अपने बढ़े हुए वजन के कारण जूझ रही थीं लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो उन्हें हाई ब्लडप्रेशर और प्री-एक्लेमप्सिया की शिकायत हुई.

Credit: Instagram

फिर मैरी ने वजन कम करने के लिए कई तरीके अपनाए लेकिन उन्हें इतना फायदा नहीं हुआ. दूसरी प्रेग्नेंसी से पहले मैंने कुछ वजन कम किया लेकिन वह फिर से बढ़ गया.

Credit: Instagram

मैरी ने फिर एक लोकल फिटनेस ग्रुप ज्वाइन किया जहां हेल्दी ईटिंग हैबिट्स और फिजिकल एक्टिविटी के बारे में बताया जाता था.

Credit: Instagram

मैरी ने अपनी डाइट में पोर्शन कंट्रोल को एड किया और फिर खाने को 4-5 मील में डिवाइड कर दिया.

Credit: Instagram

डाइट में घर का खाना ही होता था. राइस, छोले, हरी सब्जी, होल व्हीट ब्रेड, फल, टोस्ट को डाइट में शामिल किया.

Credit: Instagram

जिम ज्वाइन करने के बजाय, मैरी ने पैदल चलना शुरू किया. वह अपने बेटे को क्लास छोड़ने और लेने भी जाती थी. इसके बाद मैरी ने 10 किमी की रनिंग शुरू की. 

Credit: Instagram

बस ऐसा करते-करते 10 महीने में मैरी का करीब 43 किलो वजन कम हो गया. 

Credit: Instagram

साइंस कहता है कि वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आपको कैलोरी डेफिसिट में रहना होता है यानी आपको अपने शरीर की जरूरत के मुताबिक कम खाना होता है.

Credit: Instagram

कैसे कम हुआ वजन

वजन कम करने के लिए मैरी ने अपनी मेंटनेंस कैलोरी से कम खाया. वो दिन भर में जो भी चीजें खाती थी उनकी कैलोरी को काउंट करती थी और उसे खाती थी.

Credit: Instagram

अगर आप चाहें तो आप भी इस तरीके से वजन कम कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके शरीर को 2000 कैलोरी की जरूरत है और आप 300 कैलोरी कम यानी 1500 कैलोरी रोज खाते हैं तो 1 हफ्ते में आपने कुल 3500 कैलोरी कम खाईं. इससे आपको 1 हफ्ते में लगभग 500 ग्राम वजन कम होगा.

Credit: Instagram

कैलोरी डेफिसिट में रहते हुए यह ध्यान रखना होगा कि डाइट में कार्ब, प्रोटीन, फैट का बैलेंस रहे. फाइबर-विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में रहें. ऐसा करके आप भी मैरी की तरह वजन कम कर सकते हैं. लेकिन कोई भी डाइट फॉलो करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.