घर की बड़ी 'बहू' ने घटाया 30 Kg वजन! खुद बताया क्या-क्या खाती थीं

12 Feb 2025

Credit: instagram

कहते हैं कि महिलाएं शादी के बाद घर की जिम्मेदारियों के कारण अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पातीं और ये बात काफी हद तक सही भी है.

Credit: instagram

लेकिन एक महिला ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी घर की जिम्मेदारी निभाते हुए और बेटी की परवरिश करते हुए भी अपना करीब 30 किलो वजन कम किया है.

Credit: instagram

वजन कम करने वाली लेडी का नाम नम्रता गौर है जो फरीदाबाद में रहती हैं. इनका वजन पहले 90 किलो था. अभी मसल्स गेन के बाद उनका वेट 60 किलो है.

Credit: instagram

नम्रता ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वजन कम करने में उन्हें कौन-कौन सी चीजों ने मदद की.

Credit: instagram

डाइट

Credit: instagram

नम्रता ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले अपनी डाइट को सुधारा और उसमें प्रोटीन वाली चीजें एड कीं. इससे उन्हें वजन कम करने और मसल्स गेन में मदद मिली.

विटामिन और फाइबर

Credit: instagram

कार्ब, फैट और प्रोटीन वाली डाइट के साथ-साथ उन्होंने विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भी डाइट में एड किए ताकि उनकी कमी न हो.

वर्कआउट

Credit: instagram

नम्रता जहां पहले घर के काम में बिजी रहती थीं, वहीं उन्होंने अपने लिए थोड़ा समय निकाला और जिम में जाकर वेट ट्रेनिंग करनी शुरू की. इससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न हुई और मसल्स टोन हुए.

पैदल चलना और योग

Credit: instagram

नम्रता ने कम से कम 10 हजार कदम पैदल चलना शुरू किया. इसके अलावा उन्होंने रूटीन में योग भी शामिल किया ताकि दिमाग शांत बना रहे.

नींद

Credit: instagram

नम्रता ने अपनी नींद पर भी ध्यान दिया. पहले जहां उनकी नींद कम हो पाती थी, वहीं अब वह करीब 7 घंटे की नींद लेती थीं.