चंडीगढ़ की 129 किलो की लड़की ने ऐसे घटाया 50 Kg वजन, खानी छोड़ी थीं ये 3 चीजें!

6 Feb 2024

Credit: instagram

चंडीगढ़ की रहने वाली सुष्‍म‍िता गौतम नाम की लड़की ने अपना करीब 50 किलो वजन कम किया है. 

Credit: instagram

सुष्‍म‍िता का वजन पहले 129 किलो था जो अब सिर्फ 79 रह गया है.

Credit: instagram

सुष्‍म‍िता ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर की है जिससे कई लोग मोटिवेट हो सकते हैं.

Credit: instagram

सुष्मिता को पीसीओडी की शिकायत थी. डॉक्टर ने उन्हें वजन कम करने के लिए बोला था. लेकिन सर्जरी के डर से उन्होंने अपना वेट लॉस करना शुरू किया.

Credit: instagram

सुष्मिता सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीती थीं. 9 बजे नाश्ता करने के बाद 2 बजे लंच करती थीं. 

Credit: instagram

शाम को चाय पीती थीं और ईवनिंग स्नैक्स में नट्स खाती थी.

Credit: instagram

हालांकि डाइट में कुछ बदलाव किए थे जैसे उन्होंने प्रोटीन वाली चीजें बढ़ा दी थीं जिनमें दाल, मूंग दाल का चीला, पनीर, टोफू, सोयाबीन, पालक भी शामिल थे.

Credit: instagram

इसके अलावा उन्होंने मीठा, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड को डाइट से हटा दिया था.

Credit: instagram

वह कभी जिम नहीं गईं लेकिन पैदल खूब चलती थीं और वॉक भी करती थीं.

Credit: instagram