23 Jan 2024
Credit: Instagram
सुष्मिता गौतम नाम की एक लड़की ने अपना करीब 50 किलो वजन कम किया है. पहले इनका वजन 129 किलो था जो अब सिर्फ 79 रह गया है.
Credit: instagram
सुष्मिता ने एक इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी जर्नी शेयर की है. तो आइए उनकी जर्नी भी जान लेते हैं जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
Credit: instagram
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि जब वह 5वीं क्लास में थीं, तब से ही उन्हें थायरॉइड की शिकायत थी. जब वह दसवीं क्लास में आईं तो दवाई के अधिक सेवन से उनका वजन बढ़ गया और फिर पीसीओडी की शिकायत भी हो गई.
Credit: instagram
दवाएं लेने के बाद भी न तो पीसीओडी कम हुआ और न ही उसके कारण बढ़ा हुआ वजन. डॉक्टर से जब पूछा तो उन्होंने वजन कम करने वाली सर्जरी कराने की सलाह दी. लेकिन सर्जरी नहीं करानी थी तो उन्होंने नेचुरली वजन कम करने का प्लान बना लिया.
Credit: instagram
सुष्मिता ने बताया, 'मैं डाइटिंग जब शुरू की तब से मेरा 2-3 किलो वजन हर महीने कम होता था और छोड़ने के बाद फिर से बढ़ जाता था. वजन कम करने के लिए मैंने काफी सर्च किया और फिर मैंने चीनी और कार्बोहाइड्रेट खाना बंद कर दिया.'
Credit: instagram
'हालंकि अचानक से मैंने इन चीजों को खाना नहीं छोड़ा था. बल्कि मैंने धीरे-धीरे उन चीजों को अपने खाने से हटाया था.'
Credit: instagram
'मैंने पहले महीने 4-5 किलो वजन कम किया तो मेरा मोटिवेशन और बढ गया. इसके बाद मैंने चीनी को पूरी तरह डाइट से हटा दिया और पानी अधिक पीना शुरू कर दिया.'
Credit: instagram
'मैं सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीती थी. 9 बजे नाश्ता करने के बाद मैं 2 बजे लंच करती थी. शाम को चाय पीती थी और इवनिंग स्नैक्स में नट्स खाती थी.'
Credit: instagram
'मैंने अपनी डाइट में प्रोटीन वाली चीजें बढ़ा दी थीं जिनमें दाल, मूंग दाल का चीला, पनीर, टोफू, सोयाबीन, पालक भी शामिल थे.'
Credit: instagram
'मैं रोज रोज आधा घंटा वॉक करती थी इससे मुझे धीरे-धीरे रिजल्ट मिलने लगे और मेरा अभी तक 50 किलो वजन कम हो चुका है.'
Credit: instagram