7 Feb 2025
Credit: Instagram
लखनऊ के सीतापुर की रहने वाली एक लॉ स्टूडेंट ने अपना 41 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
इस लड़की का नाम कोपल अग्रवाल है. इनका वजन पहले 101 था. 41 किलो घटाने के बाद अब वह करीब 60 किलो की हैं.
Credit: Instagram
जो लड़कियां वजन कम करना चाहती हैं वे कोपल के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर उनसे मोटिवेशन ले सकती हैं.
Credit: Instagram
कोपल के मुताबिक, उनका वजन शुरू से ही अधिक था, इसलिए उन्होंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया.
Credit: Instagram
लोग बढ़े हुए वजन का मजाक भी बनाते थे लेकिन उन्हें मजाक से अंतर पड़ना बंद हो गया था. लोगों के मजाक उड़ाने से भी उन्हें कोई अंतर नहीं पड़ता था.
Credit: Instagram
बढ़े हुए वजन के कारण कोपल को अपना वजन बोझ जैसा लगने लगा और वो ओवरथिंक करने लगीं.
Credit: Instagram
बस वही उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट रहा और उन्होंने वेट लॉस करना शुरू किया. इसके लिए वेट लॉस पर काफी रिसर्च की और सारी नॉलेज जुटाई.
Credit: Instagram
उन्होंने डाइट में नाश्ते में बेसन का चीला, लंच में 2 रोटी, सब्जी, दाल और खूब सारी सलाद, स्नैक्स में नारियल पानी या रोस्टेड चना चाट या भेल पुरी और डिनर में 1 रोटी या दाल लेना शुरू की.
Credit: Instagram
वर्कआउट में 1 घंटा वर्कआउट करती थीं और कम से कम 10 हजार कदम चलती थीं. बस इसी से उनका वेट लॉस हुआ.
Credit: Instagram