12 Kg वजन कम करने वाली शहनाज गिल ने बताई अपनी डाइट, सोने से पहले खाती हैं ये चीजें

21 August 2024

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill

शहनाज गिल ने 6 महीने में लगभग 12 किलो वजन कम किया था जिसके बाद वह काफी फिट नजर आने लगी थीं.

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill

शहनाज ने कई बार इंटरव्यूज में बताया है कि उन्होंने वेट लॉस हेल्दी लाइफस्टाइल हैबिट अपनाकर किया था.

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill

शहनाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें आलू के पराठे, मक्खन और देसी घी खाना काफी पसंद है लेकिन अब उन्होंने ये खाना छोड़ दिया है.

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill

अब हाल ही में शहनाज ने अपना डेली रूटीन बताया है कि वह दिन भर में क्या खाती हैं.

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill

शहनाज ने बताया कि वह दिन भर पानी पीने पर अधिक ध्यान देती हैं, इसलिए वह करीब 3 से 4 लीटर पानी पी लेती हैं.

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill

शहनाज को नाश्ते में पोहा खाना काफऱी पसंद है. पोहा के साथ वह ग्रेनोला और दही खाती हैं.

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill

दोपहर के भोजन में घर की बनी दाल, सब्ज़ियां और घी लगी हुई रोटी खाती हैं.

शाम को भुने हुए मखाने खाती हैं और रात में हल्का खाना जैसे सूप, खिचड़ी और दही खाती हैं. शहनाज की इस बैलेंस डाइट से ही उन्हें वेट लॉस में मदद मिली थी.

Credit: Whatsapp/MetaAi

एक्सपर्ट्स का कहना भी है कि वेट लॉस के लिए खाना छोड़ने की जरूरत नहीं होती, ब्लिक सही और बैलेंस मात्रा में खाने की जरूरत होती है.

Credit: Instagram/Shehnaaz Gill