नवरात्रि में फटाफट वजन होगा कम, फॉलो कर लें डाइट प्लान और रूल्स

14 October 2023

Credit: Pexels

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है और नवरात्रि शुरू होने में मात्र 2 दिन बाती हैं.

15 अक्टूबर से हैं नवरात्रि

Credit: Instagram

नवरात्रि में अधिकतर लोग फास्ट करते हैं. फास्टिंग के दौरान शरीर को अधिक न्यूट्रिशन, हाइड्रेशन की जरूरत होती है ताकि वह कम खाने में अच्छे से सर्वाइव कर सके.

लोग रखेंगे व्रत

Credit: Instagram

नवरात्रि में अगर कोई न्यूट्रिशन और विटामिन वाली हेल्दी डाइट लेता है तो उसे वेट लॉस में भी मदद मिल सकती है. तो आइए इस दौरान कैसी चीजें खाएं, इस बारे में जान लीजिए.

नवरात्रि में वेट लॉस

Credit: Instagram

नवरात्रि के दौरान न्यूट्रिशन से भरपूर चीजें खाएं, इससे विटामिन-मिनरल की कमी पूरी हो जाएगी. फल, सब्जी, डेयरी, नट्स को डाइट में शामिल करें.

न्यूट्रिशन से भरपूर चीजें

Credit: Instagram

खाने में हमेशा बैलेंस मील लें. यानी कि ऐसा ना करें कि किसी मील में सिर्फ फैट हो या फिर किसी मील में सिर्फ कार्ब ही कार्ब हो. हर मील में प्रोटीन, फैट, कार्ब और फाइबर की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए.

बैलेंस मील

Credit: Instagram

नवरात्रि में होल ग्रेन और दालों का अधिक सेवन करें. इनमें प्रोटीन के साथ जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं. जो हेल्दी वेट बनाए रखते हैं.

होल ग्रेन और दालें

Credit: Instagram

पोर्शन कंट्रोल करके भी वेट लॉस स्पीड को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए फूड की कैलोरी देखें और थोड़ा-थोड़ा खाएं.

पोर्शन कंट्रोल

Credit: Instagram

घर के काम करना, पैदल चलना, ए्क्सरसाइज और योग आदि से फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है जो वेट लॉस स्पीड को बूस्ट करेगा.

फिजिकल एक्टिविटी

Credit: Instagram

नवरात्रि में कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद भी लें जो वेट लॉस में काफी मदद करेगी.

पर्याप्त नींद

Credit: Instagram