By: Mradul Singh Rajpoot

हिमेश रेशमिया ने शाकाहारी खाने से घटाया था 20 Kg वजन, फॉलो की थी ये खास डाइट

फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.

(Image credit: Instagram)

हिमेश कभी अपनी शादी के कारण तो कभी फिटनेस के कारण.

(Image credit: Instagram)

हिमेश रेशमिया ने कुछ समय पहले अपना काफी वजन कम किया था जिससे उनकी पर्सनैलिटी और निखरकर सामने आई थी.

(Image credit: Instagram)

'The Xpose' मूवी के लिए हिमेश ने 6 माह में करीब 20 किलो वजन कम किया था क्योंकि उन्हें उसके लिए उन्हें एब्स बनाने थे.

(Image credit: Instagram)

रिपोर्ट के मुताबिक, हिमेश रेशमिया की वाइफ सोनिया कपूर ने उनके लिए डाइट तैयार की थी जिसमें उन्होंने ऑर्गनिक फूड्स को एड किया था और प्रोसेस्ड फूड को निकाल दिया था.

(Image credit: Instagram)

हिमेश ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने 6 महीने में अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया था. 

(Image credit: Instagram)

हिमेश रात 8.30 के बाद कुछ नहीं खाते थे और दोपहर 3 बजे के बाद कार्ब्स नहीं बल्कि सिर्फ प्रोटीन फूड्स खाते थे.

(Image credit: Instagram)

आइसक्रीम और चॉकलेट बिल्कुल नहीं खाते थे लेकिन रविवार को चीट मील लेते थे. 

(Image credit: Instagram)

हिमेश शाकाहारी हैं लेकिन प्रोटीन इंटेक बढ़ाने के लिए उन्होंने अंडे खाना शुरू किया था.

(Image credit: Instagram)

प्रोटीन के लिए प्रोटीन शेक, पनीर, टोफू, अंडे, दाल, राजमा आदि को डाइट में शामिल किया था. 

(Image credit: Instagram)

हिमेश वजन कम करने के लिए हफ्ते में 45 मिनिट वर्कआउट करते थे.

(Image credit: Instagram)

हिमेश जिम में 5 दिन हैवी वेट ट्रेनिंग करते थे और एक दिन कार्डियो करते थे.

(Image credit: Instagram)

हिमेश अपनी नींद का खास ख्याल रखते थे जिससे बॉडी रिकवरी में मदद मिलती थी.

(Image credit: Instagram)