101 किलो की महिला ने घटाया 24 Kg वजन...पहचानना मुश्किल, बस 1 चीज से किया ट्रांसफॉर्मेशन

1 Apr 2024

Credit: Instagram

गोइआना (ब्राजील) की रहने वाली एक लेडी ने अपना 24 किलो वजन कम किया है. इन लेडी का नाम विक्टोरिया मेलो है जो 1 बच्चे की मां भी हैं.

Credit: Insytagram

विक्टोरिया का वजन अब 77 किलो है, जबकि वह पहले करीब 101 किलो था.

Credit: Instagram

76 किलो की विक्टोरिया ने अपना मसल्स मास भी बढ़ा लिया है, जिससे उनका शरीर काफी टोन हो गया है.

Credit: Instagram

वजन कम करने का विक्टोरिया का एकमात्र उपाय जो था, वो था कैलोरी डेफेसिट में रहना.

Credit: Instagram

कैलोरी डेफिसिट में रहने के लिए विक्टोरिया ने अपने शरीर की जरूरत की कैलोरी यानी मेंटेनेंस कैलोरी से 400 कैलोरीज कम खाईं.

Credit: Instagram

इससे विक्टोरिया को वजन कम करने में मदद मिली और मात्र 5 महीने के अंदर उन्होंने इतना वेट लॉस कर लिया.

Credit: Instagram

विक्टोरिया ने प्रोटीन और फाइबर वाली चीजें खाने में बढ़ा दीं. वहीं विक्टोरिया ने स्ट्रिक्ट डाइटिंग नहीं की क्योंकि उन्होंने जर्नी के दौरान आइसक्रीम भी खाई.

Credit: Instagram

कार्ब के लिए उन्होंने डाइट में व्हीट नूडल्स एड किए थे, इससे उन्हें एनर्जाइज रहने में काफी मदद मिली.

Credit: Instagram

वर्कआउट की बात करें तो वे कभी जिम नहीं गईं. सिर्फ पैदल चलकर, होम वर्कआउट करके और योग करके वजन कम हुआ.

Credit: Instagram