32 किलो वजन घटाने वाली फिटनेस ट्रेनर ने बताए वेट लॉस के 5 तरीके, करें फॉलो

21 Nov 2024

Credit: Instagram/Kols

फिटनेस कोच कोल्स (Kols) ने अपना 32 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram/Kols

कोल्स ने बताया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं अपनाया, बल्कि काफी बेसिक चीजों को फॉलो किया.

Credit: Instagram/Kols

32 किलो वजन कम करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने 5 वेट लॉस टिप्स शेयर किए हैं.

Credit: Instagram/Kols

आप भी इन टिप्स को किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर फॉलो कर सकते हैं.

Credit: Instagram/Kols

कोल्स का कहना है, 'मैं इस बात पर फोकस रखना चाहती थी कि मैं कैसा महसूस करती हूं, न कि वेट मशीन पर कितने नंबर्स कम आ रहे हैं. इसलिए मेरी सलाह है कि कुछ महीनों तक अपने वेट न मापें.'

वजन न मापें

Credit: Instagram/Kols

जब हम छुट्टी पर होते हैं, तो अच्छा खाना, अच्छा फील कराता है. अब अगर आप ऐसे में भी कैलोरीज काउंट करेंगे तो आप स्ट्रेस में रहेंगे. इसलिए वीकेंड या आउटिंग के दौरान कैलोरी न गिनें लेकिन गलत या जंक फूड भी न खाएं

वीकेंड पर कैलोरी न गिनें

Credit: Instagram/Kols

'वजन कम करने की कोशिश करते समय, हम सबसे पहले अपनी पसंदीदा चीजों कों छोड़ देते हैं जो गलत है. आप खाएं लेकिन कैलोरी डेफिसिट में रहकर और प्रोटीन की पूरी मात्रा के साथ. '

पसंदीदा चीजें भी खाएं

Credit: Instagram/Kols

'आप जो कर रहे हैं, उसमें आपको मजा नहीं आता तो जिम में एक्सरसाइज करना मुश्किल काम लग सकता है. इसलिए जिम में जो एक्सरसाइज पसंद है, वो करें.'

पसंदीदा वर्कआउट करें

Credit: Instagram/Kols

कई लोग सोचते हैं कि नींद से वेट लॉस पर कोई असर नहीं होता. लेकिन नींद रिकवरी के लिए काफी जरूरी है. जब मौका मिलें तब गहरी नींद लें.

नींद

Credit: Instagram/Kols