14 feb 2025
Credit: Instagram
वजन कम करने के बारे में कई लोग ये सोचकर रह जाते हैं कि काफी मेहनत लगेगी और काफी खर्चा भी होगा.
Credit: Instagram
लेकिन ऐसा नहीं है, घर के खाने से भी कोई भी वजन कम कर सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है नेपाल की रहने वाली एक लड़की ने.
Credit: Instagram
नेपाल की रहने वाली इस लड़की का नाम मनीषा अधिकारी है. मनीषा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनका वजन पहले 96 किलो था जो अब 57 किलो रह गया है.
Credit: Instagram
39 किलो वेट लॉस के लिए मनीषा ने कोई मैजिकल डाइट नहीं ली, बल्कि घर का खाना ही खाया.
Credit: Instagram
सुजाता सबसे पहले सुबह उठकर 1 गिलास हल्के गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीती थीं.
Credit: Instagram
इसके बाद नाश्ते में ओट्स और फल लेती थीं. फ्रूट मिक्स होते थे जिसमें सेब, अंगूर, पपीता भी शामिल थे.
Credit: Instagram
सुजाता लंच में ओट्स की बनी हुई खिचड़ी खाती थीं और उसके साथ सलाद होती थी.
Credit: Instagram
सुजाता लंच में ओट्स की बनी हुई खिचड़ी खाती थीं और उसके साथ सलाद होती थी.
Credit: Instagram
इवनिंग स्नैक्स में अखरोट, बादाम और काजू खाती थीं.
Credit: Instagram
डिनर में पनीर के साथ मिक्स सलाद खाती थीं. बस यही उनकी डेली डाइट होती थी.
Credit: Instagram