26 Feb 2025
Credit: Instagram
ऑस्ट्रेलिया की एक फिटनेस इंफ्लूएंसर ने अपना 40 किलो वजन कम किया है. इतने वेट लॉस के बाद उन्हें शरीर में कुछ साइडइफेक्ट भी नजर आए.
Credit: Instagram
इन इंफ्लूएंसर का नाम कार्ला विसेंटिन है. इन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने अजीबोगरीब साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया.
Credit: Instagram
कार्ला ने जिन साइड इफेक्ट्स का जिक्र किया, उन्हें आप भी जान लीजिए हो सकता है वो आपने भी अपनी वेट लॉस जर्नी के दौरान महसूस किए हों.
Credit: Instagram
कार्ला ने अपनी पोस्ट में बताया, 'मेरी आवाज़ की पिच बदल गई. मेरी आवाज पहले भारी हुआ करती थी लेकिन वजन कम करने के बाद आवाज ऊंची और साफ हो गई है.'
Credit: Instagram
आवाज़ की पिच में बदलाव
कार्ला ने बताया, 'मुझे अब ठंड अधिक लगती है. जब मैं मोटी थी, तब मुझे सर्दी बहुत पसंद थी लेकिन अब मुझे सर्दी बहुत लगती है और मुझे बहुत ज़्यादा कपड़े पहनने पड़ते हैं. मुझे पहले गर्मी से भी नफरत थी लेकिन अब मुझे गर्मी पसंद है.'
Credit: Instagram
अधिक ठंड लगना
वजन कम करने के बाद कार्ला का ब्लडप्रेशर काफी कम हुआ. पहले वह घर पर ही अपना ब्लडप्रेशर जांचती थीं और वह लगभग हमेशा 130 के आसपास होता था. हालांकि, अब यह काफी कम हो गया है.
Credit: Instagram
ब्लड प्रेशर कम हुआ
वजन कम करने के बाद कार्ला की रेस्टिंग हार्ट रेट कम हो गई है. जहां वो पहले अधिक होती थी, अब वह 40 और 50 के बीच होती है. लगातार एक्सरसाइज करने से ऐसा होता है क्योंकि आपका हार्ट मजबूत होता जाता है.
Credit: Instagram
हार्ट रेट कम हुई
कार्ला ने बताया कि जहां एक ओर मेरा फैट तो कम हुआ ही है साथ ही साथ मैरे पैर का साइज भी बदल गया है और शूज साइज भी कम हो गया है. क्योंकि पैरों से भी फैट कम हुआ है.
Credit: Instagram
शूज साइज कम हुआ
अपने पैर की तस्वीर शेयर करते हुए कार्ला ने बताया कि अब उनके शरीर पर नसें अधिक दिखाई दे रही हैं जो पहले नहीं दिखती थीं.
Credit: Instagram
नसें दिखने लगी हैं
कार्ला को पहले मेंटल हेल्थ संबंधित समस्याएं थीं जो कि अब कम हो गई हैं. इनके कारण वह कई तरह से खुद की उपेक्षा करती थीं. वजन घटाने के बाद से उन्हें कोई समस्या नहीं है और वह काफी अच्छे से रहती हैं.
Credit: Instagram
मेंटल इलनेस हुई दूर