डाइटिंग या जिम...वजन कम करने के लिए क्या है ज्यादा जरूरी, सेलेब्रिटी ट्रेनर ने बताया

8 Dec 2023

Credit: Instagram

वजन कम करने के लिए अक्सर लोग मेहनत नहीं करना चाहते. कुछ लोगों को डाइटिंग करना मुश्किल लगता है तो कुछ लोगों को जिम जाना.

वेट लॉस के लिए मेहनत

Credit: Instagram

अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वजन कम करने के लिए दोनों जरूरी है या फिर किसी एक चीज से भी काम चल सकता है.

डाइट या जिम

Credit: Instagram

इस बारे में हमने प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स को ट्रेनिंग देने वाले सेलेब्रिटी कोच समीर समीर जौरा से बात की.

Credit: Instagram

समीर से हमने पूछा, 'वेट लॉस के लिए डाइटिंग जरूरी है या जिम जाना?'. कोच समीर इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, दोनों...!

Credit: Instagram

'मैं डाइटिंग का थोड़ा कॉन्सेप्ट बदलना चाहूंगा. डाइटिंग का मतलब ये नहीं है कि आप खाना-पीना छोड़कर बैठ जाएं. डाइटिंग का असली मलतब है कि आपको गलत खाने से धीरे-धीरे अच्छे और हेल्दी खाने पर स्विच करना है.'

Credit: Instagram

'आपको प्रोटीन, कार्ब, फैट और फाइबर से भरपूर डाइट लेना है लेकिन कैलोरी डेफिसिट में रहकर. लेकिन यह इंडियन खाने का सबसे गलत बात है कि हमारे खाने में प्रोटीन के सोर्स काफी कम होते हैं और कार्ब के सबसे अधिक.'

Credit: Instagram

'अगर किसी को फिट रहना है तो उसे अपनी डाइट में प्रोटीन वाली चीजें शामिल करनी होंगी. साथ ही कार्ब और फैट भी निश्चित मात्रा में मैक्रोज के मुताबिक लेनी होंगी.'

Credit: Instagram

'अब अगर जिम जाने की बात करें तो बताना चाहूंगा कि वजन कम करने के लिए जिम जाना जरूरी नहीं बल्कि फिजिकल एक्टिविटी जरूरी है.' 

Credit: Instagram

'अगर आप चाहें तो साइकिलिंग करें, होम वर्कआउट करें, स्विमिंग करें, रोप जंप करें आदि. अगर आपका कोई विशेष फिटनेस गोल नहीं है तो जिम जाने की जरूरत नहीं है.'

Credit: Instagram

'लेकिन अगर आपको अपनी बॉडी को पूरी तरह शेप में लाना है तो आपको हैवी वेट ट्रेनिंग की जरूरत होगी जो कि जिम में ही पॉसिबल है.'

Credit: Instagram

'इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वजन कम करने के लिए डाइट और वर्कआउट का सही बैलेंस जरूरी है.'

Credit: Instagram