25 की उम्र में 35 की दिखती थीं तनुश्री...बिना जिम जाए घर के खाने से यूं घटाया 37 Kg वजन

24 Dec 2024

Credit: Instagram

एक महिला का वजन इतना अधिक बढ़ गया था कि वह 25 की उम्र में भी 35 की लगती थीं.

Credit: Instagram

इन महिला का नाम तनुश्री है. वह अब 36 साल की हैं और उनकी एक बेटी है. उन्होंने 6 साल तक मेहनत करके अपने आपको पूरा बदल लिया है.

Credit: Instagram

तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर अधिक वजन वाली, अनफिट लड़की से एक फिटनेस मॉडल बनने तक की स्टोरी बताई है.

Credit: Instagram

तनुश्री ने बताया, 'मेरा वजन शुरू में 85 किलो था जिसमें से मैंने 37 किलो कम किया और अब मेरा वजन 48 किलो है.' 

Credit: Instagram

'घर पर ही वर्कआउट करके और प्रोटीन वाली हेल्दी चीजें खाकर मैंने वजन कम किया है. मैं कभी जिम नहीं गई और न ही कोई सप्लीमेंट लिया.'

Credit: Instagram

'दरअसल, बचपन से ही मैं हमेशा एक हेल्दी बच्ची रही हूं लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, धीरे-धीरे मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंतित होने लगी क्योंकि मेरी उम्र अधिक दिखने लगी थी.'

Credit: Instagram

'कम उम्र में शादी हो गई और 2012 में मैं मां बन गई. प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला की तरह मैं भी काफी स्ट्रेस में रहने लगी जो कि हार्मोनल इम्बैलेंस का परिणाम होता है.'

Credit: Instagram

'एक दिन मैंने खुद से कहा, अब बहुत हो गया. अब मैं अपने आपको बदल लूंगी. मैंने खुद से वादा किया कि मैं वह सब कुछ बदलने जा रही हूं जो मुझे हर बार इतना निराश और उदास महसूस कराता था.' 

Credit: Instagram

'मैंने हमेशा एक लीन बॉडी के साथ मसल्स और पॉवर वाला शरीर पाने का सपना देखा है. बस इसके लिए मैंने कार्डियो और वेट ट्रेनिंग शुरू कर दी.'

Credit: Instagram

'मुझे कोई नॉलेज नहीं थी इसलिए मुझे काफी मेहनत करनी पढ़ी लेकिन मैं सीखती रही. रोजाना घर पर कम से कम 1 घंटा वर्कआउट करती थी और खूब पैदल चलती थी.'

Credit: Instagram

'डाइट में घर का बना खाना ही खाया., चीला, सोया चंक, पनीर, अंडे बीन्स, दाल को प्रोटीन के रूप में डाइट में लिया था..'

Credit: Instagram