रोज पुदीने वाली ये खास ड्रिंक पीकर घटाया 42 किलो वजन, अपनाई थी ये ट्रिक

ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला जिनका नाम लिडिया कोलिन्स है, उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है. 

'महिला का ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: Instagram

ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान उन्होंने अपना करीब 42 किलो वजन कम किया है.

42 kg वेट लॉस

Credit: Instagram

लिडिया का वजन पहले करीब 110 किलो था. लेकिन अब वह 68 किलो की हैं.

Credit: slimmingworld

दरअसल, जब लिडिया अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती थीं तो बच्चे के दोस्त लिडिया का मजाक उड़ाते थे. इस पर उसके बेटे को बुरा लगता था. इसलिए उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन किया.

Credit: slimmingworld

16 साल की उम्र से ही लिडिया का वजन बढ़ने लगता था. इसका कारण था कि वह बहुत अधिक बाहर का खाना खाती थी और कोई भी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करती थी.

Credit: slimmingworld

लिडिया ने वजन कम करने के लिए कई अलग-अलग तरीके आजमाए, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया.

Credit: slimmingworld

लिडिया ने कहा, 'मैं हमेशा भूखी रहती थी, इस कारण मुझे दुख होता था. मेरी हेल्थ खराब हो रही थी. घुटनों में दर्द भी होने लगा था.'

Credit: Instagram

लिडिया नाश्ते में अंडे के मफिन या उबले अंडे या ऑमलेट खाती है. दोपहर के लंच में हेल्दी सैंडविच और रात में घर पर पकाए गए हेल्दी खाने के साथ ब्लू चीज क्वार्क डिप या फलों के साथ वेजिटेबल स्टिक खाती हैं. 

Credit: Instagram

लिडिया को कॉफी काफी पसंद है लेकिन उसमें चीनी नहीं डालती. नींबू और पुदीने के साथ गर्म पानी या ग्रीन टी भी पीती हैं.

Credit: Instagram

लिडिया ने नॉर्मल वर्कआउट से अपनी फिजिकल एक्टिविटी शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने जिम में जाकर वर्कआउट करना शुरू किया था.

Credit: Instagram