76 किलो वेट लॉस: मोटे पेट वाले 152 Kg के शख्स ने ऐसे घटाया वजन

29 August 2023

By-Aajtak.in

152 किलो के एक शख्स ने अपना करीब 76 किलो यानी अपने शरीर का आधा वजन कम किया है.

गजब ट्रांसफॉर्मेशन

वजन कम करने वाले शख्स का नाम पॉल बर्नार्ड (Paul Barnard) है जो कि 39 साल के हैं. पॉल 2 बच्चों के पिता हैं.

2 बच्चों के पिता

Credi: Instagram

पॉल के परिवार में 8 लोग थे और वह अकेले ही 8 लोगों बराबर खाना खा लेते थे. यानी कि वह रोजाना 12 हजार 900 कैलोरी लेते थे.

Credi: Instagram

पॉल को जब अहसास हुआ कि उन्हें काफी सारी शारीरिक समस्याएं होने लगी हैं, तब उन्होंने एक बॉडी बिल्डर के अंडर में रहकर ट्रेनिंग करनी शुरू की थी और अपना वेट लॉस किया.

Credi: Instagram

कुछ साल पहले पॉल का ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद से वह इमोशनल ईटिंग के शिकार हुए और खाना बहुत अधिक खाने लगे थे.

Credi: Instagram

पॉल को काफी सारी दवाइयां लेनी पड़ती थीं. ड्रिंक्स और खाने की आदत उनका लगातार वजन बढ़ाती गईं. खाना पॉल के लिए बस एक लत थी. 

Credi: Instagram

पॉल दिन भर खाते रहते थे. चॉकलेट, पिज्जा, बर्गर सॉसेज रोल, बेकन, ट्रिपल चीज़बर्गर, चिकन नगेट्स और मिल्कशेक उनकी डाइट में शामिल था. 

Credi: Instagram

पॉल इसके अलावा घर पर बना ढेर सारा खा लेते थे. इसके बाद उनके बच्चों का बचा हुआ खाना भी वह खा लेते थे. 

Credi: Instagram

2021 में पॉल ने अपनी लाइफ बदलने का फैसला किया और उस समय वह सोफे से खड़े भी नही्ं हो सकते थे और ना ही जूते के फीते बांध सकते थे.

Credi: Instagram

पॉल ने हेल्दी डाइट के साथ वर्कआउट करना भी शुरू किया. वह हफ्ते में 5 दिन वेट ट्रेनिंग करते हैं. 

Credi: Instagram

साथ में कार्डियो, हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज भी पॉल के रूटीन में शामिल हैं.

Credi: Instagram