26 December 2021 By: Mradul Singh Rajpoot

बॉलीवुड स्टार्स ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, किसी ने घटाया 50 किलो तो किसी ने 145 Kg

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपना काफी वजन कम किया है.

(Credit: Instagram/Sonakshi sinha)

ये स्टार्स उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं जो लोग वजन कम करना चाहते हैं.

(Credit: Instagram/sara ali khan)

Heading 2

तो आइए जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स और उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में...

(Credit: Instagram/sara ali khan)

भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली मूवी 'दम लगा के हइसा' के बाद ट्रांसफॉर्मेशन किया था. उन्होंने अपना करीब 32 किलो वजन कम किया था. 

(Credit: Instagram/bhumi pednekar)

सारा अली खान ने फिल्मों में आने से पहले अपना करीब 40 किलो वजन कम किया था. आज उनके एब्स हैं.

(Credit: Instagram/sara ali khan)

आलिया भट्ट ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना लगभग 16 किलो वजन कम किया था. उनकी पहली मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी.

(Credit: Instagram/Alia bhatt)

जरीन खान ने घर के खाने से अपना करीब 43 किलो वजन कम किया था. इसके बाद वह सलमान खान के साथ 'वीर' मूवी में दिखी थीं.

(Credit: Instagram/Zareen khan)

अदनान सामी ने 19 महीने में अपना करीब 145 किलो वजन कम किया था. अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

(Credit: Instagram/Adnansaami)

सोनाक्षी सिन्हा ने पहली मूवी 'दबंग' में आने से पहले करीब 30 किलो वजन कम किया था.

(Credit: Instagram/Sonakshi sinha)

परिणीति चोपड़ा ने अपना करीब 30 किलो वजन कम किया और फिर फिल्मों में कदम रखा.

(Credit: Instagram/pariniti chopra)

अर्जुन कपूर ने 'इश्कजादे' फिल्म से पहले अपना 50 किलो वजन कम किया था और एब्स बनाए थे.

(Credit: Instagram/Arjun kapoor)