31 Mar 2024
Credit:Instagram
जहां लोग वजन कम करने के लिए महीनों कोशिश करते हैं लेकिन उनका उतना अधिक वजन कम नहीं होता वहीं एक लेडी ने गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
Credit: Instagram
अंजू कुंडलस का नाम की लेडी का दावा है कि उन्होंने 30 दिन में अपना 11 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
वजन कम करने की जर्नी का उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.अंजू की प्रोफाइल के मुताबिक, वह सर्टिफाइट न्यूट्रिशनिस्ट हैं.
Credit: Instagram
अंजू ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि लोग उनके बढ़े हुए वजन के कारण मजाक बनाते थे. उन्हें मोटी, भैंस, आंटी और पता नहीं क्या-क्या कहते थे.
Credit: Instagram
2 बच्चों की मां अंजु का पहले वजन 100 किलो था. लेकिन उनकी सबसे अच्छी जर्नी रही जो 78 से 68 किलो तक की रही.
Credit: Instagram
2 बच्चों की मां अंजु का पहले वजन 100 किलो था. लेकिन उनकी सबसे अच्छी जर्नी रही जो 78 से 68 किलो तक की रही.
Credit: Instagram
अंजु ने मात्र 30 दिन में इतना वजन कम किया था. बढ़े हुए वजन के कारण वह डिप्रेशन में चली गई थीं.
Credit: Instagram
अंजु ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने कैसी फैंसी डाइट फॉलो नहीं की.
Credit: Instagram
वजन कम करने के लिए उन्होंने सिर्फ घर का बना खाना रोटी, सब्जी, दाल, चावल, सलाद खाया. इसके अलावा उन्होंने किसी भी चीज का सेवन नहीं किया.
Credit: Instagram
वह सुबह उठकर डिटॉक्स टी, उसके बाद फ्रूट्स, फिर वेज फ्राइड राइस खाती थीं. रात में स्वीट कॉर्न, खीरा और पनीर की बनी चाट खाती थीं.
Credit: Instagram
इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया. जरूरत से कम खाना, पानी अधिक पीना, सलाद अधिक खाना और प्रोटीन बैलेंस करना यही उनका वेट लॉस सीक्रेट था.
Credit: Instagram