130 किलो के यूट्यूबर ने 40 Kg वजन घटाने के लिए किया ये 1 काम, अब हुए 'सुपरफिट'

19 Nov 2024

Credit: Instagram

आशीष चंचलानी आजकल अपने ट्रांसफॉर्मेशन के कारण काफी चर्चा में है.

Credit: Instagram

इसका कारण है कि उन्होंने हाल ही में एक पोडकास्ट में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया.

Credit: Instagram

अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया. उनकी इस जर्नी के काफी लोग मोटिवेशन भी ले सकते हैं.

Credit: Instagram

आशीष ने कहा, 'मैं हमेशा से अपना वजन कम करना चाहता था. एक दिन ऐसा आया जब मेरा वजन 130 किलो हो गया. मैंने खुद को शीशे में देखा तो काफी बुरा लगा.'

Credit: Instagram

'उस समय मेरे मन में ख्याल आया कि मेरी हेल्थ कितनी बुरी हो गई है. मैं प्री-डायबिटिक हो गया हूं. मैं हारा हुआ लग रहा हूं, जब कि मेरी उम्र सिर्फ 29 साल है.'

Credit: Instagram

'बस मैंने जाकर पिता को गले लगाया और उनसे वादा किया कि मैं अपने आपको फिट करूंगा.'

Credit: Instagram

'8 जून, 2023 को मेरा वजन 130 किलो था, और 8 दिसंबर, 2023 को मेरा वजन 88 किलो था. अभी मेरा वजन 92 किलो है लेकिन मेरे में मसल्स अधिक है, न कि फैट.'

Credit: Instagram

'मैंने अपने फ्रेंड की मदद से सीखा कि हमारी बॉडी कैसे काम करती है और कैलोरीज क्या होती हैं. उन्होंने इस बारे में बताया तब जाकर मुझे सही साइंस समझ आया.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मैंने कई ट्रांसफॉर्मेशन वीडियोज देखे तो मुझे समझ आया कि फैट कम करने और मसल्स गेन के लिए कैलोरी डेफिसिट ही एकमात्र तरीका है.'

Credit: Instagram

'पहली गलत फहमी जो मैं दूर करना चाहता हूं, वह यह है कि चलने या दौड़ने से आपका वजन कम हो सकता है, लेकिन आपकी चर्बी नहीं. चर्बी गलाने के लिए आपको कैलोरी डेफिसिट में ही रहना होगा.'

Credit: Instagram

कैलोरी डेफिसिट यानी शरीर को जितनी कैलोरी की जरूरत है, उससे 200-300 कैलोरी कम खाना.

Credit: Instagram