वजन कम करने के लिए नहीं है कार्डियो की जरूरत...इस चीज से होगा तुरंत फैट लॉस

3 Nov 2023

Credit: Pixabay

वजन कम करने के लिए लोग अक्सर जिम में ट्रेडमिल पर घंटों दौड़ते हैं ताकि उनका वजन कम हो सके.

वेट लॉस और कार्डियो

Credit: Pixabay

लेकिन हाल ही में एक रिसर्च में दावा किया गया है कि वजन कम करने के लिए कार्डियो की अपेक्षा वेट ट्रेनिंग मदद करती है.

रिसर्च में हुआ दावा

Credit: Pixabay

टेम्पो में सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर हेड कोच मेलिसा बॉयड के अनुसार, 'रेजिस्टेंस/वेट/स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसे वजन उठाना, पुश-अप्स, पुल-अप्स या लंजेस आदि मसल्स गेन करने और फैट बर्न करने में अधिक मदद करते हैं.'

Credit: Pixabay

कोच मेलिसा का कहना है कि 'वेट ट्रेनिंग से आपको काफी फायदे होते हैं जो आपकी लाइफ को आसान बना देते हैं. हाल ही में हुई रिसर्च में यह साबित हो चुका है.'

Credit: Pixabay

डायबेटोलोजिया जर्नल में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, 'जिन लोगों ने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की उन्होंने कार्डियो करने वाले लोगों की तुलना में अधिक फैट बर्न किया.'

Credit: Pixabay

बॉयड का कहना है, 'इसके लिए आपको वेट उठाने की जरूरत नहीं है. आप बॉडी वेट एक्सरसाइज जैसे पुश-अप्स, स्क्वॉट्स, पुल-अप्स भी कर सकते हैं. इससे भी फैट बर्न होगा.'

Credit: Pixabay

वेट ट्रेनिंग और कार्डियो वाली नई स्टडी में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने टाइप 2 डायबिटीज वाले लगभग 200 लोगों को शामिल किया था. इन लोगों ने 9 महीने तक वेट ट्रेनिंग या कार्डियो या फिर दोनों किए थे.

Credit: Pixabay

रिसर्च में पाया कि वेट ट्रेनिंग वाले ग्रुप को कार्डियो करने वाले ग्रुप की तलुना में हफ्ते में तीन बार वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज करने वाले लोगों को अधिक फायदा हुआ.

Credit: Pixabay

वेट ट्रेनिंग वाले ग्रुप में ब्लड शुगर का लेवल स्थिर था और फैट बर्न होने के दौरान मसल्स मास भी बढ़ा था.

Credit: Pixabay

वजन कम करने के लिए कैलोरी डेफिसिट में रहना होगा यानी आप जितनी कैलोरी लेते हैं, उससे अधिक कैलोरी बर्न करना या मेंटनेंस कैलोरी से 200-300 कैलोरी कम कम खाना.

Credit: Pixabay

वेट ट्रेनिंग कार्डियो के बराबर कैलोरी बर्न नहीं कर सकती लेकिन यह मसल्स को बढ़ाती है और मसल्स को अधिक एनर्जी की जरूरत होती है जिससे अधिक कैलोरी बर्न होती है. 

Credit: Pixabay