वजन होगा कम, पहचान नहीं पाएंगे लोग...अगर कर लिए अमेरिका के डॉक्टर के बताए ये काम

Credit: Instagram

डॉ. जेम्स डिनिकोलैंटोनियो, अमेरिका के कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च साइंटिस्ट और डॉक्टर ऑफ फार्मेसी हैं.

Credit: Instagram

एविडेंस बेस्ड न्यूट्रिशन के पैशन के कारण वह अभी तक द साल्ट फ़िक्स, सुपरफ्यूल, द लॉन्गविटी सॉल्यूशन, द इम्युनिटी फ़िक्स, द मिनरल फ़िक्स, WIN, द ओबेसिटी फ़िक्स जैसी 9 बुक्स लिख चुके हैं. 

Credit: Instagram

300 से अधिक पब्लिकेशंस के लिए आर्टिकल लिखने वाले डॉ. डिनिकोलैंटोनियो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 

Credit: Instagram

हाल ही में डॉ. जेम्स ने सोशल मीडिया पर 8 ऐसी चीजें बताई हैं जिन्हों फॉलो करके किसी का भी वजन कम तो होगा ही, साथ ही साथ उसके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर कोई भी पहचान नहीं पाएगा.

Credit: Instagram

डॉ. जेम्स ने बताया कि अंडे सेहत का खजाना है इसलिए हर किसी को रोजाना कम से कम 3 अंडे खाना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 3 लीटर पानी भी पीना चाहिए.

Credit: Instagram

2 चम्मच तक नमक खा सकते हैं जो सेफ होता है.

Credit: Instagram

फिजिकल एक्टिविटी की बात करें तो रोजाना 45 मिनट की वॉक करनी चाहिए. हर हफ्ते कम से कम 4 वेट लिफ्टिंग सेशन करना चाहिए. 

Credit: Instagram

30 से 50 ग्राम प्रोटीन हर मील में लेना चाहिए ताकि प्रोटीन की कमी पूरी हो सके.

Credit: Instagram

नींद सेहत के लिए काफी जरूरी है इसलिए सभी को कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए.

Credit: Instagram