पेट की चर्बी कम कर देगा पपीता, बस ऐसे करना है सेवन
पपीता एक सुपरफूड है जो शरीर को ढेरों फायदे पहुंचाने के साथ ही वजन घटाने में भी मददगार है.
PC: Getty Images
यह विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट्स का एक अच्छा स्रोत है.
PC: Getty Images
पपीते में फाइबर की मात्रा अधिक होती है. 100 ग्राम पपीते में करीब 2.5 ग्राम फाइबर होता है जो पेट की चर्बी घटाने में मदद करता है.
PC: Getty Images
फाइबर की वजह से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं.
PC: Getty Images
पपीते में कैलोरी कम होती है इसलिए ये वजन घटाने में मदद करता है.
PC: Getty Images
100 ग्राम पपीते में केवल 30 से 40 ग्राम कैलोरी होती हैं. वजन कम करने के लिए नाश्ते में इसका सेवन करना बहुत अच्छा है.
PC: Getty Images
आप लंच या डिनर में भी हाई-कैलोरी फूड्स को पपीते से रिप्लेस कर सकते हैं. इसका सेवन आप जूस और शेक के रूप में भी कर सकते हैं.
PC: Getty Images
पपीते में अन्य फलों के मुकाबले में फैट भी कम होता है.
PC: Getty Images
100 ग्राम पपीते में केवल 0.4 ग्राम फैट होता है जो इसे वेट लॉस पर काम कर रहे लोगों के लिए बेहतर विकल्प बनाता है.
PC: Getty Images
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर