ड्रीम एक्सपर्ट कहते हैं, 'जब कोई गहरी नींद में होता है तब सपने आना आम बात है. सपने में लोग अलग-अलग चीजें देख सकते हैं.'
कई बार लोग सपने देखकर घबरा जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के जानकारों का कहना है कि हर सपने का एक खास मतलब होता है.
आपको सपनों मे दिख रही बातों का अर्थ समझने का प्रयास करना चाहिए. कुछ सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा भी कर सकते हैं.
हालांकि मौत के सपनों को एक बुरा शगुन माना जाता है लेकिन इनमें हमेशा कुछ ऐसा छिपा होता है जिसे आपका अवचेतन मन कुछ बताने की कोशिश कर रहा होता है.
कई लोग एक खास तरह का सपना देखते हैं जिसमें कई लोग देखते हैं कि कोई उन्हें चाकू से मारने की कोशिश कर रहा है.
सपने में लोगों द्वारा आपको मारने की कोशिश करना बहुत आम बात है और यह सपने देखने वाले की भावनात्मक स्थिति को दर्शाता है.
औसतन, एक व्यक्ति जागने के 5 मिनट के भीतर ही वह अपने सपने को 50 प्रतिशत तक भूल चुका होता है औक उनमें से ङी 40 प्रतिशत सपना वह अगले 4 मिनट में भूल जाता है. इसलिए यह मान लेना आसान है कि कभी-कभी लोग अपने सपने का केवल 10 प्रतिशत ही याद रखते हैं.
चाकू से वार किए जाने का सपना देखना काफी आम है और ड्रीम एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसा सपना विश्वासघात के बारे में बताते हैं.
ऐसे सपने दिखाते हैं कि आपको किसी से बहुत उम्मीदें हैं लेकिन उस व्यक्ति ने आपको धोखा दिया है.
विश्वासघात के कारण होने वाला दर्द किसी भी चाकू के घाव से कहीं ज़्यादा बुरा होता है, खासकर उस व्यक्ति के कारण जिस पर आप भरोसा करते हैं.
यह भावनात्मक सपोर्ट की कमी को भी दर्शाता है. इसके अलावा, यह आपके पार्टनर द्वारा धोखा जिए जाने के डर को भी दर्शाता है. चाहे वह बिजनेस में हो या किसी रिलेशन में हो.
ड्रीम एक्सपर्ट कहते हैं कि अपना पार्टनर बनाने से पहले बिजनेस या रिलेशनशिप अच्छे से सोच लें. इससे मन शांत रहेगा और इस तरह के ख्यालात भी नहीं आएंगे.