क्या होगा अगर आप 1 महीने तक मीठा नहीं खाएंगे?

4 August 2023

By-Mradul Singh Rajpoot

अधिक चीनी खाने से ओवरऑल हेल्थ पर काफी गलत प्रभाव पड़ता है. अब चाहे वह मिठाइयां, स्वीटन ड्रिंक्स, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स या फल हों. कई चीजों में चीनी छिपे रूप में भी होती है.

अधिक चीनी खाना खतरनाक

नेचुरल शुगर से शरीर को उतना नुकसान नहीं होता लेकिन प्रोसेस्ड चीनी का सेवन सेहत के लिए सही नहीं माना जाता.

नेचुरल शुगर

Credi: GoFundME

मीठे (चीनी या प्रोसेस्ड शुगर) के अधिक सेवन से फैटी लिवर, टाइप टू डायबिटीज, हार्ट डिसीज, मोटापा जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Credi: GoFundME

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है अगर कोई 1 महीने तक मीठा नहीं खाएगा तो क्या होगा?

Credi: GoFundME

डॉ. अमृता घोष का कहना है कि अगर कोई 1 महीने तक मीठे का सेवन नहीं करेगा तो उसमें सबसे बड़ा जो अंतर उसमें दिखेगा वो होगा 'वेट लॉस' 

Credi: GoFundME

डॉ. घोष ने कहा, 'जब आप अपनी डाइट से मीठे को 1 महीने के लिए कट करते हैं तो आप कुल मिलाकर अपनी डाइट से कैलोरी को कम कर रहे हैं जिससे तेजी से वजन कम होगा.'

Credi: GoFundME

मीठे में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है और वह तेजी से शरीर में जमा होती है, जिससे वजन बढ़ता है.

Credi: GoFundME

डॉ. घोष का मानना है कि अधिक चीनी वाली चीजें खाने से शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ सकती है और टाइप टू डायबिटीज का जोखिम बढ़ने लगता है. अगर चीनी की कटौती की जाएगी तो ब्लड शुगर मेंटेन रहेगी.

Credi: GoFundME

मीठा शरीर में ब्लड शुगर के बैलेंस को बिगाड़ देता है, जिससे थकान-सुस्ती महसूस होती है. लेकिन अगर आप चीनी का सेवन बंद कर देते हैं तो आप अधिक एनर्जेटिक और अलर्ट महसूस करेंगे. 

Credi: GoFundME

चीनी का सेवन बंद करने से आपके मूड में सुधार होगा क्योंकि चीनी छोड़ने से शरीर में सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होगा. डॉ. घोष ने कहा, 'चीनी का सेवन कम करके, आप अपनी हार्ट हेल्थ को और मजबूत करने का काम करेंगे.'

Credi: GoFundME

डॉ. घोष ने कहा, 'चीनी के सेवन से आंत में सूजन हो जाती है और हेल्दी बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचता है. इससे सूजन, कब्ज और दस्त जैसी पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं. चीनी छोड़ने से ये समस्याएं आपको नहीं होंगी. मीठे का सेवन कम करके, आप अपनी हार्ट हेल्थ को और मजबूत करने का काम करेंगे.'

Credi: GoFundME

Healthline के मुताबिक, मीठा खाने से दांतों में कैविटी आ जाती है और कीड़े ही लग सकते हैं. इसलिए मीठी चीजें खाना छोड़ने से आपकी डेंटल हेल्थ भी सही रहेगी. 

Credi: GoFundME

डाइट में अधिक चीनी (मुख्य रूप से फ्रक्टोस) खाने से नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिसीज का खतरा बढ़ जाता है. इस स्थिति में लिवर में फैट जमने लगता है.

Credi: GoFundME