रोजाना 2 फ्लोर सीढ़ियां चढ़ेंगे तो शरीर में दिखेंगे ये चमत्कारिक फायदे, जान लें

13 Dec 2024

Credit: FreePic

सीढ़ियां चढ़ना एक बेहतरीन फिजिकल एक्टिविटी है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद मानी जा सकती है.

Credit: Instagram

सीढ़ियां चढ़ना दिखने में तो बेहद आसान लगता है लेकिन यह फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है.

Credit: Instagram

आज के समय में लोग सीढ़ियां चढ़ने की अपेक्षा लिफ्ट या एक्सक्लेटर का अधिक यूज करने लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर कोई रोजाना 2 फ्लोर सीढ़ियां भी दिन में 4-5 बार चढ़-उतर लेता है तो उसे काफी फायदे हो सकते हैं. जैसे

Credit: Instagram

सीढ़ियां चढ़ना एक एरोबिक एक्सरसाइज है जो हार्ट रेट को बढ़ाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. यह हार्ट डिसीज का जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है.

Credit: Instagram

हार्ट हेल्थ मजबूत होगी

सीके बिरला अस्पताल में फिजियोथेरेपी के प्रमुख डॉ. सुरेंदर पाल सिंह के अनुसार, सीढ़ियां चढ़ने से हार्ट के मसल्स मजबूत होते हैं और फेफड़ों की कार्यक्षमता भी बढ़ती है.

Credit: Instagram

सीढ़ियां चढ़ने से शरीर में कैलोरी जलती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है. यह एक हाई इंटेंसिटी वाली एक्टिविटी है जिससे फैट तेजी से बर्न होता है.

Credit: Instagram

वजन घटाने में मदद

सीढ़ियां चढ़ने से हड्डियों का घनत्व बढ़ता है, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है. यह हड्डी-घनत्व कम होने (ऑस्टियोपोरोसिस) के जोखिम को कम कर सकता है.

Credit: Instagram

हड्डियों का घनत्व बढ़ाए

मस्कुलोस्केलेटल दृष्टि से सीढ़ियां चढ़ने से पैरों, कूल्हों और कोर की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं. सीढ़ियां चढ़ने से लचीलापन बढ़ता है, जोड़ों का स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद मिलती है और अकड़न कम होती है.

Credit: Instagram

जोड़ मजबूत होते हैं

सीढ़ियां चढ़ना मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. इससे शरीर में एंडोर्फिन (खुशी का हार्मोन) रिलीज होता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन को कम किया जा सकता है.

Credit: Instagram

एंडोर्फिन रिलीज होना

सीढ़ियां चढ़ने से शरीर के मेटाबॉलिज्म (चयापचय दर) में वृद्धि होती है, जिससे ऊर्जा अधिक मात्रा में उत्पन्न होती है और शरीर तेजी से कैलोरी जलाता है.

Credit: Instagram

मेटाबॉलिज्म बढ़ता है

अधिक या अचानक सीढ़ी चढ़ने से घुटनों और जोड़ों में दर्द भी हो सकता है या हार्ट रेट तेजी से बढ़ सकती है. इसलिए धीरे-धीरे और सही तकनीक से सीढ़ियां चढ़ें. अगर किसी को हार्ट, लंग्स की कोई समस्या है तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Credit: Instagram

ध्यान रखने योग्य बातें