क्या होगा अगर रोजाना एक आइसक्रीम खाएंगे? एक्सपर्ट ने बताया

16 October 2023

Credit: Pixabay

आइसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है. लोगों की पसंद को देखते हुए मार्केट में कई तरह की आइसक्रीम आती हैं.

आइसक्रीम लवर

Credit: Instagram

आमतौर पर क्रीम, चीनी, फ्लेवरिंग और मिक्स-इन्स से बनी आइस्क्रीम इंडिया में हर मौसम में खाई जाती है.

हर मौसम में पसंदीदा

Credit: Instagram

कुछ लोग तो साल भर और हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने फ्रिजर में भी आइसक्रीम रखे होते हैं कि जब मन करे, तब खा लें.

जब मन करे, तब खाओ

Credit: Instagram

यदि आप भी आइसक्रीम के शौकीन हैं तो क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप हर दिन एक या दो स्कूप आइसक्रीम खाते हैं तो क्या होगा?

रोजाना आइसक्रीम खाएं तो...

Credit: Instagram

अगर आप रोज आइसक्रीम खा रहे हैं और उसके बाद ब्रश नहीं करते हैं तो आइसक्रीम से दांतों में कैविटी हो जाएगी. 

1. दांतों में हो सकती है कैविटी 

Credit: Instagram

लेक एरी कॉलेज ऑफ ऑस्टियोपैथिक मेडिसिन स्कूल ऑफ डेंटल मेडिसिन के डीडीएस, ओरल सर्जन जैक हिर्शफेल्ड के मुताबिक, ' चीनी वाली चीजों को खाने के बाद दांतों को ब्रश किए बिना सो जाने से ओरल हेल्थ पर नेगेटिव असर होता  है.'

Credit: Instagram

जर्नल ऑफ स्लीप मेडिसिन में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक, कम फाइबर और हाई सैचुरेटेड फैट वाली चीजें खाने से नींद खराब होती है.

2. नींद होगी खराब

Credit: Instagram

दरअसल, चीनी का सेवन करने से आपके शरीर को मिलने वाली गहरी और आरामदेह नींद की मात्रा कम हो जाती है और आप सो नहीं पाते.

Credit: Instagram

आइसक्रीम में कैलोरी काफी अधिक हो सकती है जो वजन बढ़ाने में योगजान दे सकती है. यदि आइसक्रीम से शरीर की आवश्यकता से अधिक कैलोरी लेते हैं तो वेट गेन होने लगेगा. 

3. वजन बढ़ सकता है

Credit: Instagram

आइसक्रीम को फ्रुक्टोज मिलाकर मीठा किया जाता है. रिसर्च में बताया गया है कि अगर कोई दिन में एक बार भी फ्रुक्टोज वाला खाना खाता है तो उसे नॉन अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिसीज का खतरा बढ़ जाता है.

4. नॉन अल्कोहॉलिक फैटी लिवर

Credit: Instagram

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन चीनी की मात्रा एक दिन में खाई जाने वाली कुल कैलोरी का 6 प्रतिशत से कम रखने की सलाह देता है और आप तो जानते ही हैं कि आइसक्रीम में कितनी चीनी होती है. इससे हार्ट हेल्थ को खतरा हो सकता है.

5. हार्ट हेल्थ को खतरा

Credit: Instagram

आधा कप आइसक्रीम में 80 मिलीग्राम से अधिक कैल्शियम होता है जो आपके शरीर को इस महत्वपूर्ण मिनरल्स प्रदान करने में मदद करती है. आइसक्रीम में मैग्नीशियम और जिंक भी होते हैं जो हड्डी को मजबूत कर सकते हैं.

6. हड्डियां हो सकती हैं मजबूत

Credit: Instagram

WHO के मुताबिक, दुनिया में हर 6 में 1 कपल्स प्रजनन संबंधी चुनौतियों का सामने कर रहा है. 2008 में  हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ओवुलेटरी इनफर्टिलिटी से जूझ रहे लोगों के लिए कहा था कि अगर कोई हाई फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करता है तो यह समस्या कम हो सकती है.

7. फर्टिलिटी में हो सकता है सुधार

Credit: Instagram

अगर ऐसे में कोई दूध या क्रीम से बनी आइस्क्रीम का सेवन करता है तो निश्चित उसे इनफर्टिलिटी से छुटकारा मिल सकता है.

Credit: Instagram