उम्र के मुताबिक कितना होना चाहिए ब्लड प्रेशर? जानें BP की सही रेंज

आपके ब्लड प्रेशर यानी रक्तचाप (BP) की निगरानी करना अपनी सेहत को सही रखने का सबसे अहम तरीका है.

ब्लड प्रेशर यानी रक्तचाप

Credit: FreePic

जब हमारा हार्ट शरीर में खून को पंप करता है तो ब्लड प्रेशर धमनियों की दीवारों पर पड़ने वाले दवाब को मापता है. 

क्या है ब्लड प्रेशर

Credit: FreePic

ब्लड प्रेशर उम्र और जेंडर पर भी निर्भर करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर लो है, नॉर्मल है या हाई है, यह कैसे पता चलता है?

कैसे पता लगेगा ब्लड प्रेशर

Credit: FreePic

ब्लड प्रेशर की रीडिंग दो अंकों से बनी होती है. जैसे 120/80 MM HG (पारा का मिलीमीटर). ये दोनों अंक आपके ब्लड प्रेशर को मापने के लिए प्रयोग में लिए जाते हैं जिसे सिस्टोलिक प्रेशर और डायस्टोलिक प्रेशर कहते हैं.

दो अंक वाली रीडिंग

Credit: FreePic

जब आपका हार्ट सिकुड़ता है तो सिस्टोलिक प्रेशर (अपर लिमिट) अधिकतम प्रेशर बताता है और डायस्टोलिक प्रेशर (लोअर लिमिट) हार्ट बीट के बीच जब रिलेक्स स्थिति में होता है, उस समय धमनी पर पड़ने वाले मिनिमम प्रेशर को बताता है.

सिस्टोलिक और डायस्टोलिक प्रेशर

Credit: FreePic

कई रिसर्च बताती हैं कि ब्लड प्रेशर उम्र के साथ बदलता रहता है जो शारीरिक बदलावों को भी बताता है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर पर ध्यान देने की जरूरत होती है.

उम्र के साथ बदलता है

Credit: FreePic

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, 20 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए नॉर्मल ब्लड प्रेशर 120/80 मिमी एचजी से कम है.

ब्लड प्रेशर की रेंज

Credit: FreePic

130 मिमी एचजी या उससे अधिक के सिस्टोलिक प्रेशर या 80 मिमी एचजी या उससे अधिक के डायस्टोलिक प्रेशर को हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है.

Credit: FreePic

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी रक्त वाहिकाएं कठोर हो जाती हैं और उनमें प्लाक जमा हो सकता है जो आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है. यदि आपका ब्लड प्रेशर बहुत अधिक हो जाता है, तो आपको हृदय रोग, स्ट्रोक और बहुत कुछ होने का अधिक खतरा हो सकता है.

Credit: FreePic

तो आइए जानते हैं, उम्र के मुताबिक पुरुष और महिलाओं का ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए.

Credit: FreePic

18-39 वर्ष के पुरुषों का ब्लड प्रेशर 119/70 मिमी एचजी और महिलाओं का ब्लड प्रेशर 110/68 मिमी एचजी होना चाहिए.

Credit: FreePic

उम्र: 18-39 साल

40-59 वर्ष के पुरुषों का ब्लड प्रेशर 124/77 मिमी एचजी और महिलाओं का ब्लड प्रेशर 122/74 मिमी एचजी होना चाहिए.

Credit: FreePic

उम्र: 40-59 साल

60 साल से अधिक पुरुषों का ब्लड प्रेशर 133/69 मिमी एचजी और महिलाओं का ब्लड प्रेशर 139/68 मिमी एचजी होना चाहिए.

Credit: FreePic

उम्र: 60 साल से अधिक

उम्र के साथ ब्लड प्रेशर बढ़ता है, लेकिन एक्सरसाइज, डाइट और स्मोकिंग से परहेज करके ब्लड प्रेशर को रेंज में रखा जा सकता है.

Credit: FreePic

BP कम या अधिक होने पर क्या करें?

सीने या पीठ में दर्द, अधिक पसीना आना, सांस फूलना, बोलने में कठिनाई, सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी आदि लो या हाई ब्लड प्रेशर के संकेत हो सकते हैं. अगर आपको इनमें से कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit: FreePic