अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कुछ समय पहले दूसरी बार माता-पिता बने हैं. 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया था.
साल 2021 में विराट-अनुष्का बेटी वामिका के माता-पिता बने थे. दोनों ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म में 3 साल का अंतराल रखा.
अक्सर माता-पिता अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग करते वक्त ये भूल जाते हैं कि उनके बच्चों के जन्म में कितना अंतर होना चाहिए.
अगर आप दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं तो मां की सेहत का जरूर ध्यान रखें. मां जब तक पूरी तरह से स्वस्थ ना हो जाए तब तक दूसरी प्रेग्नेंसी की तरफ ना बढ़ें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो प्रेग्नेंसी में 12 महीने से कम अंतर मां के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. साथ ही मां कई तरह की बीमारियों की शिकार हो सकती है.
WHO के मुताबिक पहले और दूसरे बच्चे के बीच 24 महीने अंतर होना बेहद जरूरी है. दरअसल, 24 महीने मां की सेहत में पूरी तरह सुधार आ जाता है.
कई हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप 24 महीने से पहले ही दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहते हैं तो कम से कम दो बच्चों के जन्म में 18 महीने का अंतर जरूर रखें.
18 महीने में कम समय में दूसरी प्रेग्नेंसी वाला बच्चा कम वजन वाला हो सकता है.
अगर मां की सीजेरियन डिलिवरी हुई है तो दोनों बच्चों के जन्म के बीच गैप पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
दो प्रेग्नेंसी के बीच कम समय होने के चलते ऑपरेशन का टांका पूरी तरह से सूख नहीं पाता. दूसरी डिलीवरी के वक्त ये कमजोर होकर समय से पहले टूट सकता है.
पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी में कम अंतर होने के चलते मां अपना बढ़ा हुआ वजन कम नहीं कर पाती हैं. साथ ही उन्हें मानसिक और शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कई कपल्स अपने पहले और दूसरे बच्चे के जन्म में 3 साल का गैप रखते हैं.
दरअसल, इस उम्र तक आते-आते कई बच्चे अपना कुछ-कुछ काम करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में माता-पिता अपने दूसरे बच्चे पर आसानी से ध्यान दे पाते हैं.