कम उम्र में खत्म हो रही घुटनों की ग्रीस? इस घरेलू उपाय से मिलेगा आराम

20 Feb 2025

By: Aajtak.in

शरीर में होने वाली तमाम समस्याओं में घुटनों का दर्द भी शामिल है. यह आज कल एक ऐसी समस्या बन गई है, जिससे लोग बहुत परेशान हैं.

Credit: Freepik

पहले जहां घुटनों के दर्द और उनमें आने वाली कट-कट आवाज की समस्या 60 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों में देखने को मिलती थी, वहीं अब इससे छोटी-छोटी उम्र के बच्चे और जवान भी परेशान हैं.

Credit: Freepik

आज कल 20-25 साल के बच्चों को भी डॉक्टर उनके दर्द की वजह बताते हुए  बोलते हैं कि उनके घुटनों की ग्रीस खत्म हो गई है. 

Credit: Freepik

अगर आप भी घुटनों की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या करके आप इससे निजात पा सकते हैं. 

Credit: Freepik

हालांकि, इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर घुटनों की ग्रीस/फ्लूइड होता क्या है.

Credit: Freepik

बता दें, हमारे शरीर में मौजूद सिनोवियल फ्लूइड होता है, जो घुटनों की स्मूद फंक्शनिंग में मददगार होता है. इसे ही ग्रीस कहते हैं. 

Credit: Freepik

ज्यादातर यह फ्लूइड उम्र के हिसाब से शरीर में कम होने लगता है, लेकिन आज कल के समय में यह बिगड़े खानपान की वजह से नौजवानों में भी कम हो रहा है.

Credit: Freepik

डॉक्टर की मानें तो नौजवानों में घुटनों के दर्द की समस्या इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि वे ज्यादातर मैदा से बना खाना खाते हैं और कोल्ड ड्रिंक भी पीते हैं.

Credit: Freepik

जैसे ही आपको थोड़ी भी परेशानी होनी शुरू हो आप घरेलू उपाय करना शुरू करके इसका इलाज कर सकते हैं.

Credit: Freepik

घुटनों के दर्द और कट-कट आने वाली आवाज से छुटकारा पाने के लिए आप काले तिल और खस खस लें. दोनों को समान मात्रा में लेकर आप इन्हें तवे पर अच्छे से भून लें.

Credit: Freepik

भूनने के बाद दोनों को मिलाकर मिक्सी में अच्छे से पीस लें. इस पाउडर को रोजाना शाम को 4-5 बजे आधा चम्मच गर्म पानी के साथ खाएं.

Credit: Freepik

अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपको थोड़े दिनों में फर्क नजर आना शुरू हो जाएगा.

Credit: Freepik