इतने इंच से ज्यादा है कमर तो मतलब पेट पर जमी है चर्बी, हाइट के हिसाब से जानें सही साइज

हाल ही में ऐसी खबर आई कि दुनियाभर में मोटे लोगों की संख्या एक अरब से भी ज्यादा हो गई है. इसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने लोगों को सलाह दी कि लोग अपने खान-पान और एक्सरसाइज का ध्यान रखें, वजन नियंत्रण में रखें.

Photo- Getty Images

ब्रिटेन की नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (Nice) ने वजन को लेकर एक पैमाना बताया है. संस्था का कहना है कि जितनी आपकी हाइट है (सेमी में) उससे आपकी कमर की साइज आधे से भी कम होना चाहिए.

Photo- Getty Images

कमर के पास अधिक फैट का होना अकाल मौत के खतरे को बढ़ाता है जिसमें टाइप-2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं. इसलिए कमर की साइज को एक पैमाने को तौर पर लिया गया है.

Photo- Getty Images

उदाहरण के लिए अगर किसी महिला की हाइट 163 सेमी (5 फीट, 4 इंच) है तो उसकी कमर  74 सेमी (29 इंच) होनी चाहिए तभी वो स्वस्थ मानी जाएगी. अगर महिला की कमर 81 सेमी है तो इसका मतलब है कि वो हेल्दी नहीं है.

Photo- Getty Images

वहीं, अगर किसी पुरुष की लंबाई 178 सेमी (5 फीट 10 इंच) है और अगर कमर 91 सेमी है तो इसका मतलब है कि वो अनहेल्दी है और उसे बीमारियों का खतरा ज्यादा है.

Photo- Getty Images

इसका पता लगाने के लिए आप अपने कमर की साइज (सेमी में) को अपने कद (सेमी में) से डिवाइड कीजिए. अगर उसका रेशियो 0.4-0.49 आता है तो इसका मतलब है कि आप सेहतमंद हैं.

ऐसे पता करें कि आप हेल्दी हैं या नहीं

Photo- Getty Images

वहीं, अगर कमर और कद को डिवाइड करने पर रेशियो 0.5-0.59 आता है तो इसका मतलब है कि आपकी सेहत पर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. और अगर रेशियो 0.6 या इससे ज्यादा है तो इसका मतलब है कि आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का गंभीर खतरा है.

Photo- Getty Images

हाइट                  कमर का अनहेल्दी साइज 5' (153cm)        30" (76 cm) 5'2 (158 cm)      31" (79 cm) 5'4 (163 cm)    32" (82 cm)

हेल्थ चार्ट

Photo- Getty Images

हाइट                  अनहेल्दी कमर 5'6 (168 cm)     33" (84 cm) 5'8 (173 cm)      34" (87 cm) 5'10 (178 cm)     35" (89 cm)

हेल्थ चार्ट

Photo- Getty Images

हाइट                  अनहेल्दी कमर 6' (183 cm)     36" (92 cm) 6'2 (188 cm)     37" (94 cm) 6'4 (193 cm))     38" (97 cm)

हेल्थ चार्ट

Photo- Getty Images

अगर आपकी कमर हेल्थ चार्ट में बताए गए माप जितनी या उससे अधिक है तो सतर्क हो जाएं. अपने खान-पान पर ध्यान दें और खाने में हेल्दी चीजों को खाएं. पोर्शन कंट्रोल पर ध्यान दें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.

Credit: Credit name

अगर आप रोजाना एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं तो वीकेंड्स पर कम से कम डेढ़ घंटे की एक्सरसाइज करें जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को शामिल करे.

Photo- Getty Images