सेहत के बारे में क्या कहते हैं आपके नाखून? रंग-बनावट से जानें बीमारी

12 Feb 2025

By:  Aajtak.in

आपकी स्किन से लेकर बाल तक आपकी सेहत के बारे में कुछ ना कुछ कहते हैं. जी हां, आप अपने शरीर के बाहरी अंगों से भी आप अपनी सेहत के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं.

Credit: Freepik

इन सभी अंगों में नाखूनों का नाम भी शामिल है. नाखून का रंग और उनकी बनावट से आप अपनी सेहत के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं.

Credit: Freepik

नाखून के बदलते रंग और बनावट से आप अपने शरीर में पनप रही बीमारी का पता आसानी से लगा सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से नाखून किस तरह की बीमारी की वजह बनते हैं.

Credit: GettyImages 

नाखूनों का बार-बार टूटना उनकी कमजोरी को दर्शाता है. आपके नाखूनों की कमजोरी की वजह आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी है. 

टूटते नाखून

Credit: GettyImages

बता दें, जब नाखून तिरछे ढंग से टूटते हैं तो इसे ओनिकोस्चिजिया कहते हैं. वहीं नाखून जब बढ़ने वाली दिशा में ही टूटते हैं तो इसे ओनीकोरहेक्सिस कहते हैं.

Credit: AI

नाखून का रंग हल्का पड़ना उम्र बढ़ने का सामान्य संकेत है. 60 साल से उससे ज्यादा उम्र वालों के नाखून हल्के रंग के होते हैं. लेकिन कभी-कभार नाखूनों का फीका रंग बीमारी का भी संकेत होता है.

फीके रंग के नाखून

Credit: GettyImages

खून की कमी होना, कुपोषण, लिवर की बीमारी या फिर हार्ट संबंधी परेशानी की वजह से नाखूनों का रंग फीका पड़ सकता है. 

Credit: GettyImages

बहुत से लोगों के नाखून धीरे-धीरे सफेद होने लगते हैं. अगर सफेद नाखूनों के सिरे पर जब गुलाबी लाइन दिखाई देती है, तो इसे टेरीज नेल कहा जाता है.

सफेद नाखून

Credit: GettyImages

इस तरह के नाखून लिवर से जुड़ी बीमारी, किडनी की बीमारी और हार्ट फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों का संकेत देते हैं. आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

Credit: GettyImages

नाखून पीले होने की वजह ज्यादातर मामलों में फंगल इंफेक्शन होता है. इस तरह के नाखून सोरायसिस, थायराइड और डायबिटीज के संकेत देते हैं. 

पीले नाखून

Credit: GettyImages

इसके साथ ही कई लोगों को येलो नेल सिंड्रोम (YNS) नामक  दुर्लभ बीमारी होती है. यह बीमारी उन लोगों में देखने को मिलती है, जिन्हें फेफड़ों से जुड़ी समस्या होती है. 

Credit: GettyImages

अगर आपके नाखून नीले हो रहे हैं तो इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं. इस तरह के नाखूनों को ब्लू पिगमेंटेशन नेल्स कहा जाता है, जो ज्यादातर चांदी के कॉन्टैक्ट में रहने की वजह से हो जाता है. 

नीले नाखून

Credit: GettyImages

बता दें, मलेरिया, दिल की धड़कन और लिवर की परेशानियों के लिए इलाज करने के लिए जो दवाएं इस्तेमाल की जाती हैं उनसे भी नाखून नीले हो जाते है. इसके साथ ही HIV के मरीजों के नाखून भी नीले पड़ जाते हैं.

Credit: GettyImages