कब करना चाहिए विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल? सुबह या शाम, जानें

23 FEB 2025

By: Aajtaak.in

स्किन के लिए बहुत से विटामिन जरूरी होते हैं, लेकिन जिस एक विटामिन को डायटिशियंस और डॉक्टर्स डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं वो विटामिन सी होता है.

Credit: AI

विटामिन सी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे खाने से या लगाने से स्किन में चमक आती है. इतना ही नहीं यह दाग धब्बे भी कम करता है.

Credit: Freepik

विटामिन सी मेलेनिन उत्पादन को रोककर और रंग को निखारकर त्वचा का रंग हल्का करने में मदद कर सकता है. यह एजिंग प्रॉसेस को भी स्लो कर देता है.

Credit: Freepik

मार्केट में विटामिन सी सप्लीमेंट्स से लेकर विटामिन सी सिरम भी मौजूद है. विटामिन सी सीरम आज कल बहुत ट्रेंड में है.

Credit: AI

लड़कियों से लेकर महिलाएं तक विटामिन सी सीरम स्किन पर लगा रही हैं. हालांकि, क्या आपको विटामिन सी सीरम लगाने का सही वक्त पता है? 

Credit: AI

विटामिन सी सीरम सुबह या रात कभी भी लगाया जा सकता है. हालांकि, सुबह का समय विटामिन सी सीरम लगाने का बेस्ट टाइम माना जाता है.

Credit: Freepik

सुबह-सुबह विटामिन सी सीरम लगाने से इसके पोषक तत्व आपकी स्किन को पॉल्यूशन और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है.

Credit: AI

विटामिन सी सीरम स्किन में चमक लाने और स्किन टोन को एक समान करने में मददगार साबित होता है. ऐसे में ये डे टाइम के लिए बेस्ट है.

Credit: AI

अगर आप विटामिन सी सीरम को सनस्क्रीन के साथ मिलकर लगाएं तो यह बहुत अच्छा काम करता है.

Credit: AI

रात में विटामिन सी सीरम लगाना भी फायदेमंद होता है. अगर आप इसे रात के समय लगाते हैं तो ये स्किन रिपेयर करता है.

Credit: AI

अगर आप रात को विटामिन सी सीरम रात में लगाना पसंद करते हैं तो सुबह में सनस्क्रीन जरूर लगाएं क्योंकि ये स्किन को बहुत ज्यादा सेंसेटिव बना देता है. 

Credit: AI

नतीजतन विटामिन सी सीरम दिन या रात कभी भी लगाया जा सकता है, लेकिन इसे दिन में इस्तेमाल करने के फायदे ज्यादा हैं.

Credit: AI