प्रोटीन पाउडर की जगह पिएं ये देसी ड्रिंक...15 दिन में आ जाएगी घोड़े जैसी फुर्ती

13 Dec 2023

फिट रहने के लिए सही न्यूट्रिशन के साथ प्रोटीन, कार्ब, फैट की सही मात्रा भी जरूरी है. कार्ब और फैट तो इंडियन खाने से मिल जाता है लेकिन इंडियन खाने में प्रोटीन काफी कम मात्रा में पाया जाता है.

प्रोटीन, कार्ब और फैट की मात्रा

Credit: Pixabay

मसल्स गेन, वेट या फैट लॉस या अधिक फिजिकल एक्टिविटी वाले लोग प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए लोग व्हे प्रोटीन पाउडर लेते हैं.

बैलेंस में खाना जरूरी

Credit: Pixabay

व्हे प्रोटीन पाउडर की कीमत काफी अधिक होती है जो हर कोई अफॉर्ड नहीं कर सकता. ऐसे में वह प्रोटीन प्राप्त करने के तरीके ढूंढता रहता है.

Credit: Pixabay

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फिटनेस कोच देसी चीजों से बना शेक बनाकर पीने की सलाह दे रहे हैं जिससे प्रोटीन की कमी पूरी हो सकती है. 

Credit: Pixabay

वीडियो में जो कोच हैं उनका नाम नितेश सोनी है जो राजस्थान के श्री गंगानगर स्थित न्यू घड़साना के रहने वाले हैं.

Credit: instagram

नितेश ने बताया सबसे पहले 60 ग्राम भुने हुए चने लेकर उसका पाउडर बनाएं. उसमें 1 गिलास दूध, 1 केला, 2 खजूर और 5 ग्राम गुड़ डाल लीजिए.

Credit: instagram

'अब मिक्सर में डालकर इसका शेक बनाएं और वर्कआउट के बाद पिएं.' 

Credit: Pixabay

'मैं लिखकर दे सकता हूं कि जो लोग कहते हैं मुझे कमजोरी रहती है, घुटने दुखते हैं, जान नहीं रहती, 15 दिन पी लें, 16वें दिन खुद बोलकर जाएंगे, हमें प्रोटीन पाउडर नहीं चाहिए.'

Credit: instagram

'मेरे पास 12 से 13 हजार लोगों के मैसेज पड़े हैं जो इस शेक के फायदे देखकर व्हे प्रोटीन पाउडर पीना छोड़ चुके हैं.'

Credit: Pixabay

100 ग्राम भुने हुए चने में लगभग 370 किलो कैलोरी, 59 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 5.6 ग्राम फैट, 20.8 ग्राम प्रोटीन के साथ कई विटामिन-मिनरल्स होते हैं.

Credit: Pixabay

अगर आप भी इसका शेक बनाकर पीना चाहते हैं तो डाइटीशियन की सलाह जरूर लें. वह आपको आपके डाइजेशन के मुताबिक, सही मात्रा बता पाएंगे.

Credit: Pixabay