किन देशों में पाए जाते हैं सबसे ज्यादा मोटे लोग? जानें कौन से नंबर पर भारत

06 Mar 2025

By: Aajtak.in

आजकल हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है. बिगड़ी लाइफस्टाइल और बिगड़ा खानपान इसके दो मुख्य कारण हैं.

Credit: Freepik

आप अपने भी आस-पास ऐसे कई लोगों को देख सकते हैं, जो मोटापे से ग्रस्त हैं और वजन घटाने की जद्दोजहद में लगे हैं. 

Credit: Freepik

यूं तो ज्यादातर सभी देशों में मोटापे से ग्रस्त लोग पाए जाते हैं, लेकिन एक स्टडी में सामने आए आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है. 

Credit: Freepik

इस स्टडी में पता चला है कि दुनिया के आधे से ज्यादा मोटापे से ग्रस्त लोग या कहें मोटे लोग सिर्फ आठ देशों में रहते हैं.

Credit: Freepik

1990 के बाद से ही वैश्विक स्तर पर मोटापे की दर दोगुनी से ज्यादा हो गई है और अब 2 बिलियन यानी 2 अरब से ज्यादा लोग मोटापे से पीड़ित हैं.  

Credit: Freepik

स्टडी से पता चलता है कि 25 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के 211 करोड़ एडल्ट्स और पांच से 24 वर्ष की उम्र के 49.3 करोड़ बच्चे और युवा मोटे हैं. 

Credit: Freepik

अब सवाल उठता है कि वह आठ देश कौन से हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मोटे लोग पाए जाते हैं? इसके साथ ही यह भी कि भारत इसमें कौन से नंबर पर है? चलिए जानते हैं. 

Credit: Freepik

लिस्ट में पहला नंबर चीन का है, जिसमें 40.2 करोड़ लोग मोटे हैं. 

1. चीन

Credit: Freepik

दूसरे नंबर पर भारत का नम है. भारत में 18 करोड़ लोग मोटापे से ग्रस्त हैं. 

2. भारत

Credit: Freepik

17.2 करोड़ मोटापे से परेशान लोगों के साथ अमेरिका तीसरे नंबर पर है. चौथा नंबर लिस्ट में ब्राजील का है, जिसमें 8.8 करोड़ लोग मोटापे से परेशान हैं. 

3. अमेरिका और 4. ब्राजील 

Credit: AI

पांचवें नंबर पर रूस (7.1 करोड़ लोग), छठवें पर मेक्सिको(5.8 करोड़ लोग), सातवें पर इंडोनेशिया (5.2 करोड़ लोग) और आठवें नंबर पर 4.1 करोड़ लोगों के साथ इजिप्ट है.  

बाकी चार भी जान लीजिए

Credit: AI